कुर्साकांटा. सावन माह की तैयारी को लेकर ऐतिहासिक शिव मंदिर सुंदरनाथ धाम में आगामी शनिवार को सुंदरी मठ न्यास समिति की बैठक आयोजित की जायेगी. मालूम हो कि आगामी 11 जुलाई से पवित्र श्रावण मास आरंभ हो रहा है. क्षेत्र के ऐतिहासिक शिव मंदिर सुंदरनाथ धाम में एक महीने तक चलने वाले श्रावणी महोत्सव की तैयारी शुरू है. सुंदरी मठ न्यास समिति के अध्यक्ष सह आपदा प्रबंधन मंत्री बिहार सरकार विजय कुमार मंडल ने बताया कि 12 जुलाई शनिवार को संध्या चार बजे से समिति की बैठक की जायेगी. बताया कि धाम परिसर में आयोजित इस बैठक में सांसद प्रदीप कुमार सिंह सहित कई अधिकारी उपस्थित रहेंगे. बैठक में पूरे सावन माह, सभी चार सोमवारी व सावन पूर्णिमा की तैयारियों की चर्चा कर निर्णय लिये जायेंगे. मंत्री श्री मंडल ने कहा कि सावन पूर्णिमा की पूर्व संध्या आयोजित होनेवाले भक्ति जागरण कार्यक्रम, पूर्णिमा के दिन भक्तों की सुविधा सहित विधि व्यवस्था व अन्य आवश्यक विषयों पर चर्चा की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है