फारबिसगंज. किसानों को खेती से जुड़ी योजनाओं का लाभ आसानी से मिले इसको लेकर पूरे प्रखंड क्षेत्र में फार्मर आइडी कार्ड बनाने का मुहिम चल रहा है. इस योजना का लाभ मिले इस को लेकर जगह-जगह कैंप लगाया जा रहा है. लेकिन इस कैंप में किसानों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. किसान समन्वयक व राजस्व कर्मचारी के आइडी में हल्का अनुसार मौजा नहीं खुलने के कारण लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. राजस्व कर्मचारी को एक एक पंचायत की जिम्मेदारी है. एक हल्का में कई मौजा में लेकिन काफी विसंगतियों के कारण किसानों को परेशानियों के साथ-साथ फार्मर आइडी कार्ड बनाने के लिए भटकना पड़ रहा है. किसानों के लिए अब खेती से जुड़ी योजनाओं का लाभ लेना भी आसान होने वाला है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है