फारबिसगंज. माहेश्वरी युवा संगठन द्वारा महेश नवमी के रोज शोभायात्रा निकाली गई. जो सुलतान पोखर हनुमान जी के मंदिर से निकल कर पूरे नगर भ्रमण करते हुए श्री लक्ष्मी नारायण ठाकुर बाड़ी पहुंचे. जहां शिव मंदिर में सभी ने जलाभिषेक व पूजा-अर्चना किया. बताया कि ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की नवमी को “महेश नवमी ” का उत्सव हमलोग द्वारा मनाया जाता है. परंपरागत मान्यता के अनुसार माहेश्वरी समाज की वंशोत्पत्ति युधिष्ठिर संवत 09 के ज्येष्ठ शुक्ल नवमी को हुई थी, तबसे (हमलोग) माहेश्वरी समाज प्रतिवर्ष की जयेष्ठ शुक्ल नवमी को “महेश नवमी ” के नाम से माहेश्वरी वंशोत्पत्ति दिन के रूप में बहुत धूम धाम से मनाते आ रहे हैं. यह पर्व मुख्य रूप से भगवान महेश जी (महादेव) व माता पार्वती जी की आराधना को समर्पित है. इसी दिन हमारे माहेश्वरी समाज की उत्पत्ति हुई. इसलिए भगवान महेश व माता पार्वती को माहेश्वरी समाज के संस्थापक मानकर हमलोग (माहेश्वरी समाज) यह उत्सव ””माहेश्वरी वंशोत्पत्ति दिन”” के रुप में बहुत ही भव्य रूप में व बड़ी ही धूम-धाम से मानते हैं. 11 ——- महेश नवमी पर भोलेनाथ का किया जलाभिषेक फारबिसगंज. महेश नवमी पर माहेश्वरी समाज द्वारा बुधवार को स्थानीय श्री लक्ष्मी नारायण मारवाड़ी ठाकुरबाड़ी परिसर स्थित शिव मंदिर में बाबा का जलाभिषेक किया.मौके पर मंदिर के पुजारी पंडित अभिषेक दुबे की अगुवाई में माहेश्वरी समाज के भक्तो ने भोलेनाथ की पूजा-अर्चना कर जलाभिषेक किया.मौके पर माहेश्वरी समाज की कौशल सोमानी व संपत बाहेती ने बताया कि महेश नवमी के अवसर पर उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में माहेश्वरी समाज के अनुवाई मौजूद थे. महेश नवमी पर उपस्थित भक्तों के द्वारा भोलेनाथ के जयकारों से पूरा मंदिर परिसर गुंजायमान हो गया. मौके पर पूरे मंदिर परिसर को आकर्षक फूलों से सजाया गया.12
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है