फारबिसगंज. स्थानीय शिक्षण संस्थान जीरा देवी शीतल साह महिला महाविद्यालय के शासी निकाय अर्थात शिक्षक प्रतिनिधि पद का चुनाव रविवार को कॉलेज परिसर में सर्वसम्मति से शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया. चुनाव को संपन्न कराये जाने को लेकर चुनाव पर्यवेक्षक प्रो राम नरेश सिंह व जेडीएसएस महिला महाविद्यालय के प्राचार्य सह चुनाव प्रभारी डॉ राम सुंदर दास की मौजूदगी में चुनाव का कार्य संपन्न संपन्न कराया गया. मौके पर जेडीएसएस महिला महाविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग के प्रो नीरजा कुमारी जेडीएसएस महिला महाविद्यालय के शिक्षक प्रतिनिधि के पद पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित की गयीं. इस मौके पर शिक्षक प्रतिनिधि के पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए प्रो नीरजा कुमारी को चुनाव पर्यवेक्षक प्रो राम नरेश सिंह व चुनाव प्रभारी सह प्राचार्य डॉ रामसुंदर दास ने अपने हाथों से प्रमाण पत्र दिया. मौके पर शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों में डॉ राम नारायण साह, डॉ विजय सिंह,डॉ ओमप्रकाश मेहता, डॉ पुष्पा सिंह,प्रोफेसर वीणा कुमारी, प्रो कृषणावाला,प्रो सचिदानंद सिंह,प्रो रुद्रानंद साह,प्रो नवल गुप्ता, प्रो ओमप्रकाश कुमार, प्रो निजाम अंसारी सहित अन्य शिक्षक- शिक्षकेत्तर कर्मचारी मौजूद थे. 12
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है