24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डिग्री कॉलेज के प्रिंसिपल बने प्रो वकील सिंह

लोगों ने दी बधाई

अररिया. अररिया नगर स्थित एमएलडीपीके यादव डिग्री कॉलेज में आयोजित तदर्थ समिति की बैठक में प्रो वकील सिंह को नये प्राचार्य के तौर पर सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया. बैठक में तदर्थ समिति के अध्यक्षत सह लोकसभा सांसद प्रदीप कुमार सिंह, सचिव सह अनुमंडल पदाधिकारी अररिया रवि प्रकाश, तदर्थ समिति विश्वविद्यालय प्रतिनिधि सह प्राचार्य डीएस कॉलेज कटिहार संजय कुमार सिंह के साथ कॉलेज के सक्रिय सदस्य उपस्थित थे. प्रो वकील सिंह के प्राचार्य चुने जाने पर समिति के अध्यक्ष सह सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि इस कॉलेज से हजारों छात्रों का भविष्य जुड़ा हुआ है. छात्रों के हित में तदर्थ समिति द्वारा सर्वसम्मति से प्रो वकील सिंह को प्राचार्य मनोनीत किया है. समिति के सभी सदस्यों को पूर्ण भरोसा है कि कॉलेज के नये प्राचार्य नये सिरे से छात्रों के हित में निर्णायक फैसला लेंगे. कॉलेज की विधि व्यवस्था व पठन-पाठन कार्य को नियमित रखेंगे. वहीं प्राचार्य प्रो वकील सिंह ने प्राचार्य मनोनीत किये जाने पर समिति का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि मुझे जो नई जिम्मेदारी मिली है मैं उसका ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करूंगा.

——

आपसी विवाद में चार घायल

पलासी. प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग गांव में शुक्रवार को आपसी विवाद में चार व्यक्ति घायल हो गये. सभी घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए पीएचसी पलासी में भर्ती कराया गया. घायलों में गोपलनगर के लाडली, दीपनगर के मीणा देवी, कलियागंज के सितारा, अलीना शामिल हैं. इलाज कर रहे पीएचसी के चिकित्सकों ने बताया कि चारों घायल खतरे से बाहर है. इलाज जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel