23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिजली की लचर व्यवस्था के विरोध में प्रदर्शन

लो वोल्टेज के कारण आ रही है परेशानी

विद्युत व्यवस्था को करें दुरुस्त नहीं, तो किया जायेगा आंदोलन सिकटी. प्रखंड क्षेत्र मे विगत दो दिनों से लचर विद्युत आपूर्ति को लेकर लोग परेशान हैं. भीषण गर्मी में लगातार हो रही अनियमित व लचर विद्युत आपूर्ति में ग्रामीण व अर्ध-शहरी इलाकों में घंटों बिजली गुल रहने से छात्रों की पढ़ाई, किसानों की सिंचाई व व्यापारियों के व्यवसाय पर बुरा असर पड़ रहा है. व्यवस्था से नाराज लोगों ने गुरुवार को विद्युत आपूर्ति प्रशाखा सिकटी पहुंच कर विरोध प्रकट करते हुये विभागीय अधिकारियों ने नाम एक आवेदन देकर इसमें सुधार लाने की मांग की है. मौके पर भिड़भिड़ी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अरुण कुमार मंडल, मदन भगत, अरमान आलम, अनीश राज सहित दर्ज़नो ग्रामीणों ने बताया कि गत 23 जुलाई को हुई आठ घंटे से अधिक की कटौती के कारण विद्यार्थियों, किसानों, व्यापारियों व आम उपभोक्ताओं के लिए भारी परेशानी का कारण बना हुआ है. बुधवार को भीषण गर्मी रहने पर भी दिन से लेकर देर रात तक आपूर्ति बाधित रहीं. देर रात में विद्युत आपूर्ति शुरू हुई, बावजूद आना-जाना लगा रहा. गुरुवार को दिन में 10 बजे के बाद से भी अप डाउन के कारण मात्र 150 से 160 वोल्टेज मिल रही है, जिस कारण पंखा व अन्य उपकरण नहीं चल रहे हैं. हर घर नल का जल योजना चालित पानी की टंकी लो वोल्टेज के कारण नही चल रहा है. जिसके कारण जलापूर्ति भी बंद है. ऐसे में सिकटी में बिजली आपूर्ति पर संज्ञान लेना आवश्यक है. आपूर्ति बंद करने की सुचना एसएमएस अलर्ट जैसी पूर्व सूचना व्यवस्था नहीं बताने वाले लापरवाह कर्मियों पर कार्रवाई होनी चाहिये. बिजली विभाग द्वारा फौरन व्यवस्था दुरुस्त किया जाये, ट्रांसफार्मर व तारों की मरम्मत किया जाये, जिससे बिजली की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित की जाये. प्रदर्शन करने वालों में मुकेश कुमार झा, मिथिलेश कुमार मंडल, मो एकलाख आलम, मो रईस अंसारी, मो क़ाबातुल्लाह, समशेर अंसारी, रूपचंद पासवान, सरफ़राज़ आलम, मो सरफ़राज़ ठाकुर, मो फूल हसन, मो कलाम, मो सदरे आलम, भवेश मंडल, मो कुद्दुश, मो जसीम, संतोष मंडल सहित अन्य उपस्थित थे.38 ——————- फारबिसगंज ग्रिड से 33 केवी लाइन में बार-बार तकनीकी गड़बड़ी के कारण आपूर्ति बाधित हो रही है. हमारी टीम तकनीकी सुधार में जुटी है. स्थायी समाधान के प्रयास किये जा रहे हैं. विमल कुमार साह, कनीय अभियंता, विद्युत कार्यालय सिकटी. ———- सिकटी में आपूर्ति में आ रही बाधा को दूर करने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं. अगर ग्रिड में वोल्टेज लो है तो आपूर्ति में भी लो रहेगा. जिसे ठीक किया जायेगा. इसके लिए कनीय अभियंता, सहायक अभियंता को निर्देशित किया गया है. गौरव कुमार, कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल अररिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel