प्रमंडलीय आयुक्त ने प्लस टू राजकीयकृत उवि का किया निरीक्षण 22-प्रतिनिधि, अररिया बुधवार को पूर्णिया प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार ने शहर के प्लस टू राजकीयकृत उच्च विद्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्था, भवन की स्थिति, शिक्षकों की उपस्थिति व विद्यार्थियों की उपस्थिति सहित अन्य आवश्यक पहलुओं की गहन समीक्षा की. आयुक्त ने विद्यालय परिसर का भ्रमण कर कक्षा में पढ़ाई की वास्तविक स्थिति को देखा. छात्रों से सीधे संवाद भी किया. उन्होंने शिक्षकों को निर्देश दिया कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित की जाये व विद्यार्थियों को बेहतर माहौल उपलब्ध कराया जाये. निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने साफ-सफाई, पुस्तकालय, प्रयोगशाला व अन्य आधारभूत सुविधाओं की स्थिति पर भी ध्यान दिया. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक सुधार कार्यों को प्राथमिकता देने और विद्यालय के समग्र विकास हेतु ठोस कदम उठाने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है