अररिया. नीतीश कुमार के 19 साल के शासनकाल में जहां एक ओर हर क्षेत्र में सर्वांगीण विकास हुआ है, वहीं दूसरी ओर देश की आधी आबादी महिलाओं का आत्म सम्मान व आत्मनिर्भरता बढ़ी है. यह बातें लोक समागम कार्यक्रम में मंगलवार को अररिया विधान सभा के शरीफ नगर बेलवा में महिलाओं की भीड़ को संबोधित करते हुए कही. बिहार प्रदेश की जदयू नेत्री व जिला परिषद अररिया की पूर्व अध्यक्ष शगुफ्ता अज़ीम ने महिलाओं की सभा में कहा कि आज सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक क्षेत्रों में महिलाओं का काफी तेजी से विकास हुआ है. खासकर रोजगार के क्षेत्र में आज महिलाएं घर की दहलीज से बाहर निकलकर सम्मान के साथ रोजगार के क्षेत्र में काफी आगे बढ़ी हैं. बिहार के मुख्यमंत्री के विकास कार्यों को लेकर शगुफ्ता अजीम लगातार जन संवाद व लोक समागम के माध्यम से गांव-गांव जाकर महिलाओं से रु ब रु हो रही हैं. उन्होंने कहा कि आज हमारी बच्चियां शिक्षा प्राप्त कर हर क्षेत्र में अपनी सफलता का परचम लहरा रही हैं. इतना हीं नहीं नीतीश कुमार द्वारा दिये गये आरक्षण का लाभ उठाकर शिक्षा व राजनीति के क्षेत्र में मुखिया से लेकर सरपंच की कुर्सी पर बैठकर महिला का सम्मान बढ़ा रही है. बिहार में शराबबंदी है भी महिलाओं की मांग पर हुई. उन्होंने बताया कि नीतीश कुमार ने पेंशन की राशि 1100, हर घर में 125 यूनिट बिजली फ्री कर गरीबों के हित में कार्य किया है. कार्यक्रम में जदयू की महिला जिला अध्यक्ष सुशीला साह, नगर अध्यक्ष तसनीम कौसर आदि ने भी महिलाओं को संबोधित कर विकास कार्यों की जानकारी दी.32
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है