22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टॉप टेन में शामिल 50 हजार का इनामी अपराधी मुस्तफा व 25 हजार का इनामी शुभान मियां गिरफ्तार

अपराध की दुनिया में मुस्तफा फिच्चा, पिच्चुआ, उस्मान के नाम से था कुख्यात

अररिया. जिला के टॉप टेन में शामिल 50 हजार का इनामी अपराधी मो मुस्तफा उर्फ मो फिच्चा उर्फ पिच्चुआ उर्फ उस्मान के साथ 25 हजार का शातिर इनामी अपराधी शुभान मियां पुलिस की गिरफ्त में आ गया, जिसे तीन थानाें की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अपराधी मो मुस्तफा पिता स्व मो सनीफ व मो शुभान मियां पिता स्व खटरू मियां जोगबनी थाना के टप्पु टोला वार्ड संख्या 09 का निवासी है. बरदाहा थाना क्षेत्र से दोनों को एक ही साथ 10.2 किलोग्राम मादक पदार्थ (गांजा) व एक बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार मो मुस्तफा व मो शुभान मियां के विरुद्ध जिले के कई थानों में कांड दर्ज है. दोनों वर्षों से फरार चल रहा था. लंबा आपराधिक इतिहास रखनेवाले दोनों अपराधी के बरदाहा थाना क्षेत्र में आने की गुप्त सूचना पुलिस को प्राप्त हुई थी. इसको लेकर एसपी अंजनी कुमार ने एसडीपीओ रामपुकार सिंह नेतृत्व में बरदाहा थानाध्यक्ष, पलासी थानाध्यक्ष, बैरगाछी थानाध्यक्ष, सिकटी थानाध्यक्ष व तकनीकी शाखा के साथ एक छापेमारी दल का गठन किया. गठित दल ने दोनों अपराधी को बरदाहा थाना क्षेत्र के पोखरिया के पास से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के समय दोनों अपराधी के पास से 10.2 किलोग्राम गांजा व एक बाइक बरामद की गयी है. इसको लेकर एसपी अंजनी कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर विस्तृत जानकारी साझा की है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनों अपराधी का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है. इनके विरुद्ध 50 हजार व 25 हजार का इनाम घोषित है. दोनों अपराधी की गिरफ्तारी के बाद बरदाहा थाना कांड संख्या 39/25 के तहत एनडीपीएस एक्ट में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसके साथ ही अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.

मुस्तफा उर्फ पिच्चुआ व शुभान मियां का आपराधिक इतिहास

एसपी ने बताया कि मो मुस्तफा उर्फ मो फिच्चा उर्फ पिच्चुआ उर्फ उस्मान का जोगबनी थाना कांड संख्या 03/13, 160/08, 18/18, फुलकाहा थाना कांड संख्या 44/12, फारबिसगंज थाना कांड संख्या 86/2009, 14/13, 113/25, सिमराहा थाना कांड संख्या 622/22, 64/25, नरपतगंज थाना कांड संख्या 175/25 व आर्म्स एक्ट दर्ज है. वहीं मो शुभान मियां का सिमराहा थाना कांड संख्या 64/25 व आर्म्स एक्ट, फारबिसगंज थाना कांड संख्या 113/25, फुलकाहा थाना कांड संख्या 169/24, नरपतगंज थाना कांड संख्या 573/24 चार कांडों में वांछित था. इसके साथ ही जोगबनी थाना कांड संख्या 18/18, 109/18 व विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत कांड दर्ज है.

अन्य कांड का एक शूटर व आपराधिक इतिहास रखने वाला एक अन्य अपराधी भी गिरफ्तार

अररिया. एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि नरपतगंज में मां द्वारा शूटर हायर करके अपनी ही बेटी पर गोली चलवायी गयी थी. इसमें फरार शूटर नरपतगंज थाना क्षेत्र के गोखलापुर निवासी मो शमीम को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही आपराधिक इतिहास रखनेवाला सिकंदर उर्फ हदीस की भी गिरफ्तारी कर ली गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel