भरगामा. भरगामा प्रखंड मुख्यालय स्थित बाढ़ राहत भवन में बुधवार को बीएलओ के साथ एक समीक्षा बैठक की. जिसमें पांच सदस्यीय टीम के साथ राजद के वरिष्ठ नेता मौजूद थे. बैठक की अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष सरोज कुमार सिंह ने की. बैठक में पर्यवेक्षक एमएस हसन केंद्र सरकार व चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि दोनों की मिली भगत से जानबूझकर कुछ समुदाय विशेष के लोगों को मतदाता सूची से बाहर किया जा रहा है. इसे लोकतंत्र के खिलाफ एक षड्यंत्र बताया गया. कहा बूथ स्तर पर संगठन की मजबूती व जनसंपर्क अभियान को प्रभावशाली बनाने पर बल दिया. साथ ही सभी बीएलए से कहा गया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय रहे. मतदाता सूची का गहन निरीक्षण करें व किसी भी तरह की गड़बड़ी पाये जाने पर तुरंत संगठन को सूचित करें. इस दौरान आगामी चुनाव की तैयारी को लेकर रणनीति तैयार की गई व लोगों के बीच केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों को उजागर करने का आह्वान किया गया. कहा कि अगर मतदाता सूची से किसी भी पात्र मतदाता का नाम हटाया जाता है तो इसके खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन शुरू किया जायेगा. वहीं राजद के पूर्व विधायक अनिल कुमार यादव ने कहा चुनाव आयोग को निष्पक्ष रहना चाहिये. लेकिन वह केंद्र के दबाव में काम कर रहा है. हम हर बीएलए से आग्रह करते हैं कि वे सतर्क रहें व एक-एक वोट की रक्षा करें. मौके पर राजद पर्यवेक्षक रामकृष्ण मंडल, मुखिया प्रतिनिधि कुलदीप यादव, अजय यादव, प्रो सुरेश यादव, गयानंद सिंह, सुशील यादव, मोती यादव, उग्रानंद यादव, जयकुमार सिंह, अमर सिंह, राजेंद्र सिंह चौहान, वीरेन यादव, सुरेश राय, इंद्रजीत विश्वास सहित कई प्रमुख नेता व बीएलए सदस्य मौजूद थे.6
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है