Road Accident: अररिया. बिहार के अररिया जिले के फारबिसगंज-अररिया फोरलेन मार्ग पर पोठिया ओवर ब्रिज के पास एक अनियंत्रित पिकअप वैन ने एक बाइक में जबरदस्त टक्कर मार दी. इस भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा इतना गंभीर था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई.
फारबिसगंज की ओर जा रहे थे वाइक सवार
यह घटना तब हुई जब तीनों युवक एक साथ बाइक पर सवार होकर फारबिसगंज की ओर जा रहे थे. सिमराहा थाना क्षेत्र के पोठिया ओवरब्रिज के पास यह दर्दनाक हादसा हुआ. तीनों युवक बिरयानी बनाने के कारीगर थे और फारबिसगंज में किसी कार्य से जा रहे थे. मृतकों में दो युवक पूर्णिया जिले के बौसी थाना क्षेत्र के निवासी थे. वहीं, एक युवक उत्तर प्रदेश का रहने वाला था. अभी मृतकों के नाम की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन स्थानीय सूत्रों के अनुसार वे रोज़गार के सिलसिले में इस क्षेत्र में कार्यरत थे.
तेज रफ्तार के कारण हुआ हादसा
हादसे की सूचना मिलते ही यातायात डीएसपी मौके पर पहुंचे और स्थानीय पुलिस टीम के साथ शवों को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल, अररिया भेजा गया. वहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया चल रही है. पिकअप वैन को पुलिस ने जब्त कर लिया है और चालक की तलाश की जा रही है. प्राथमिक जांच के अनुसार, तेज़ रफ्तार और लापरवाही से ड्राइविंग हादसे का मुख्य कारण मानी जा रही है.
Also Read: बिहार में बिजली खपत का बना नया रिकॉर्ड, भीषण गर्मी में पहुंची 8303 मेगावाट तक डिमांड