67- प्रतिनिधि अररिया चैत्र शुल्क प्रतिपदा विक्रम संवत 2028 नववर्ष के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ अररिया ने हर्षोल्लास के साथ उत्सव मनाया. जिसमें जिला मुख्यालय केंद्र पर पथ संचालन महिला महाविद्यालय से चलकर काली मंदिरचौक, चांदनी चौक ( दीनदयाल चौक) , नवरत्न चौक, मारवाड़ी पट्टी, बस स्टैंड से महादेव चौक , आश्रम चौक से पुनः महिला महाविद्यालय पहुंच कर सभा का समापन किया गया. जिसमें शाखा लगाकर नववर्ष पर विहिप के कर्ता दिलीप कुमार झा, पूर्व क्षेत्र प्रमुख विद्या भारती के द्वारा उद्वोधन में कहा गया कि ब्रह्माजी द्वारा सृष्टि की रचना आज के ही दिन किया गया. श्री रामचंद्र का राज्याभिषेक भी आज के हीं दिन हुआ था. दयानंद सरस्वती का जन्म भी आज के हीं दिन हुआ था. विक्रमादित्य द्वारा स्थापित विक्रम संवत आज हीं के दिन हुआ था. चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से संपूर्ण सृष्टि में ऊर्जा का संचार गतिमान होता है. प्रकृति अभी के समय में हर्ष से संपूर्ण रूप से खिल जाती है. सभी नये पल्लव,पुष्प से भर जाते हैं. इस कार्यक्रम में सैकड़ों स्वयं सेवक जिले भर से भाग लिया. जिसमें मुख्य रूप से विभाग सह संघचालक राम कुमार केसरी, विभाग संपर्क प्रमुख डॉ नागेंद्र सिंह, जिले के व्यवस्था प्रमुख विक्रम जी, जिला प्रचारक अभिसार जी, जिला संघ चालक सच्चिदानंद मेहता, सह संघ चालक रूप चंद बड़ेरिया, जिला कार्यवाह ओम प्रकाश, प्रचार प्रमुख लालन राय, विहिप प्रमुख प्रो अरुण मंडल, जिलाशाह कार्यवाह बबलू जी, सह संपर्क प्रमुख गौतम जी, नगर कार्यवाह रमेश जी, सह कार्यवाह राज किशोर जी, फारबिसगंज नगर संघ चालक उपेंद्र राउत, फारबिसगंज नगर कार्यवाह मनजीत जी, जोगबनी नगर कार्यवाह प्रदीप साह, सह कार्यवाह राजेश जी, भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा, उपाध्यक्ष प्रताप नारायण मंडल, नवीन यादव, आकाश राज, संतोष झा, शुभम जी, नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि धीरज नयन सहित अनेकों स्वयं सेवकों ने पदयात्रा में भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है