23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नप कार्यालय में खुला आरटीपीएस काउंटर

अब प्रमाणपत्र बनवाने में नहीं होगी परेशानी

जोगबनी. जोगबनी नगर परिषद कार्यालय में आरटीपीएस यानी ऑनलाइन सेवा शुरू किया गया है. जहां से नगर वासी ऑनलाइन आवेदन कर विभिन्न तरह के प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं. इसके अंतर्गत फिलहाल छह तरह के प्रमाण पत्र जैसे जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, के साथ-साथ चरित्र प्रमाण पत्र, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग प्रमाण पत्र , नॉन क्रीमी लेयर प्रमाण पत्र शामिल है. इन सभी जरूरी प्रमाण पत्र जोगबनी नगर परिषद कार्यालय परिसर में खुली आरटीपीएस कार्यालय से बनवाया जा सकता है. उक्त बातों की जानकारी कार्यपालक पदाधिकारी मीनाक्षी कुमारी ने देते हुए बताया कि पहले लोगों को प्रमाण पत्र बनवाने के लिए फारबिसगंज जाना पड़ता था. अब यहीं से प्रमाण पत्र बनवाया जा सकता है, नगर वासियों को अब प्रमाण पत्र बनाने में काफी सहूलियत होगी.

—-

पुत्र व बहू से परेशान वृद्ध ने खाया जहर

अररिया. पुत्र व बहू खाना, दवा, कपड़ा आदि नहीं देने के कारण सिकटी वार्ड संख्या तीन निवासी भेटन मंडल ने घर में रखा कीटनाशक दवा खा लिया. जब वृद्ध अचेत होने लगा तो पुत्र को मालूम होते ही इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया लाया गया. जिसका इलाज डॉ प्रदीप कुमार की देखरेख में चल रहा है. वहीं भेटन मंडल ने बताया कि सारी संपत्ति पुत्र व बहू ने ले रखा है. वही खाना दवाई, कपड़ा के लिए हमें दर – दर की ठोकर खानी पड़ रही है. पूछे जाने पर हमें डांट फटकार मिलता है. इसलिए हम जहर खा कर अपना ईह लीला समाप्त करना चाह रहे थे. चिकित्सक के मुताबिक प्राथमिकी को लेकर सूचना थाना को भेज दिया गया है. रानीगंज थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर निवास सुबोध यादव के पुत्र विक्रम कुमार लगभग 02 वर्षीय घर में रखे कीटनाशक दवा खा लिया. जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

——-

ट्रैक्टर ने ठोकर से बाइक घायल

अररिया. ताराबाडी थाना क्षेत्र के छमटा गांव में शुक्रवार को बाइक सवार को ट्रैक्टर ने ठोकर मार दी जिसके कारण झमटा निवासी मो कामीन बुरी तरह घायल हो गये. जिसे परिजनों के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया लाया गया. जहां डॉ प्रदीप कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद हड्डी रोग विशेषज्ञ के पास रेफर कर दिया है. वहीं दूसरी घटना अररिया- बहादुरगंज फोरलेन मार्ग जोकीहाट के समीप एक बकरी को बचाने में हडियाबाड़ा निवासी बाइक सवार पप्पू मंडल, नीरज कुमार बुरी तरह घायल हो गये. जिसे स्थानीय लोगों की सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया लाया गया है. जहां डॉ प्रदीप कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायल को एक्स-रे कराने की सलाह दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel