फारबिसगंज. स्थानीय संस्था पंडित रामदेनी तिवारी द्विजदेनी क्लब फारबिसगंज के सदस्यों ने रविवार को शहर के राममनोहर लोहिया पथ पुरानी बस स्टैंड के समीप जगदीश मिल स्थित प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता व कवयित्री रुचिरा गुप्ता के आवास पर पहुंच कर उन्हें सम्मानित किया. क्लब के अध्यक्ष हेमंत यादव, पूर्व प्रधानाध्यापक सुरेंद्र प्रसाद मंडल, हिंदी सेवी अरविंद ठाकुर व क्लब के संस्थापक बिनोद कुमार तिवारी ने प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता व कवयित्री रुचिरा गुप्ता को धार्मिक व साहित्यिक पुस्तकें आदि भेंट कर उन्हें अमृता प्रीतम स्मृति सम्मान से सम्मानित किया. अध्यक्ष हेमंत यादव ने सम्मानित रुचिरा गुप्ता के बारे में बताया कि ये फारबिसगंज की ही रहने वाली हैं. न्यूयार्क यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर हैं. उनके पिता विद्यासागर गुप्ता स्थानीय जगदीश मिल्स के मालिक हैं. प्रसिद्ध समाजवादी हैं. कार्यक्रम के अंत में क्लब के संस्थापक बिनोद कुमार तिवारी ने कहा कि नारी सशक्तिकरण अभियान के तहत क्लब के द्वारा यह सम्मान समाज में उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिला को प्रदान किया जाता है. मौके पर हेमंत यादव, अरविंद ठाकुर, सुरेन्द्र प्रसाद मंडल ने स्वरचित कविताओं का पाठ भी किया.11
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है