22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मानदेय नहीं मिलने पर स्वच्छता कर्मियों का प्रदर्शन

मानदेय नहीं मिलने से होती है परेशानी

भरगामा. प्रखंड मुख्यालय में शुक्रवार को स्वच्छता अभियान से जुड़े कर्मियों ने लंबित मानदेय भुगतान को लेकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी कर्मियों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में शामिल स्वच्छ भारत अभियान के तहत कार्यरत होते हुए भी उन्हें अब तक एक भी बार मानदेय नहीं मिला है. इससे उनकी आर्थिक स्थिति बिलकुल चरमरा गयी है. प्रदर्शनकारी कर्मियों ने कहा कि वे ठेले व रिक्शे पर कचरा उठाकर पूरे क्षेत्र की सफाई में लगे हुए हैं. लेकिन महीनों की मेहनत के बाद भी जब मजदूरी न मिले तो उनका मनोबल टूट जाता है. कर्मियों ने बताया कि अब स्थिति इतनी गंभीर हो गई है कि परिवार चलाने के लिए कर्ज तक लेना पड़ रहा है. प्रदर्शन में शामिल कर्मियों सुरेश राम, मो. अलाउद्दीन, राजू शर्मा, मो. अयूब, देवेंद्र शर्मा, विजेंद्र शर्मा, कमलेश्वरी शर्मा, गुलाबचंद चौपाल, उर्मिला देवी, कुमोद मंडल, संतोष शर्मा, मुन्ना ऋषिदेव, राजेश चौपाल, सुशील शर्मा, अशोक मेहता आदि ने बताया कि नियुक्ति के बाद से अब तक किसी भी प्रकार का मानदेय भुगतान नहीं हुआ है. उनका कहना था कि घर में राशन नहीं है. बीमारी में दवा तक नहीं मिल पा रही बच्चों की पढ़ाई छूटने लगी है. प्रदर्शनकारियों ने यह भी चेतावनी दी कि यदि जल्द मानदेय भुगतान नहीं किया गया तो वे काम बंद कर आंदोलन को व्यापक रूप देंगे. कर्मियों ने जिला प्रशासन व संबंधित विभाग से मांग की है कि उनका लंबित मानदेय तत्काल भुगतान किया जाए ताकि वे व उनका परिवार सम्मानजनक जीवन जी सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel