26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सौहार्दपूर्ण माहौल में निकाला मोहर्रम के सप्तमी का जुलूस

लोगों ने दिखाये एक से बढ़कर एक करतब

जुलूस के दौरान विधि व्यवस्था को ले पुलिस प्रशासन थी दुरुस्त

फारबिसगंज. हजरत इमाम हसन, हजरत इमाम हुसैन व शहीदाने करबला के याद में मुस्लिम भाईयों द्वारा मनाये जाने वाले मुहर्रम के सप्तमी के अवसर पर गुरुवार की रात शहर में मुहर्रम के सप्तमी का जुलूस शांति व सौहार्दपूर्ण व सौहार्दपूर्ण माहौल में निकाला गया. इस मौके पर शहर के दल्लू टोला, बिरवान चौक, गुदरी मोहल्ला, दरभंगिया टोला, आलम टोला, अली टोला, कूढ़ेली व धत्ता टोला सहित शहर के विभिन्न अखाड़ा में शामिल लोग निर्धारित जुलूस के मार्ग का भ्रमण करते हुए दस आना कचहरी रन पर पहुंचे. दस आना कचहरी रन पर पहुंचने के बाद सभी अखाड़ा में शामिल लोग लाठी के खेल सहित एक से बढ़ कर एक करतब दिखाया. अखाड़ा में शामिल लोगों के द्वारा ढोल के ताल पर शहर के जुलूस मार्ग के चौक चौराहों पर व दस आना कचहरी रन पर खेले जा रहे लाठी के खेल व करतब को देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही. जुलूस को व्यवस्थित तरीके से शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए मुहर्रम कमेटी के अध्यक्ष सह भागकोहेलिया के पूर्व मुखिया दिलशाद अहमद, प्रधान महासचिव सह समाजसेवी वाहिद अंसारी, उपाध्यक्ष शमीम अहमद, उप सचिव मो इमामुल हक, सैयद आबिद हुसैन उर्फ गुड्डू अली, मूलचंद गोलछा, नगर पार्षद फिरोज आलम उर्फ सलमान, इजहार आलम, बेलाल अली, नसीम रज, सरफराज आलम उर्फ फूल बाबू, डॉ इलियास मंसूर, दिलवर, शाहबाज खान, राजा अली, आफताब आलम, औरंगजेब आलम, मो नासिर अंसारी, नूर मास्टर, मुन्ना अंसारी, मुखिया प्रतिनिधि कफील अंसारी सहित अन्य सक्रिय हो कर लगे रहें.

———

मोहर्रम को लेकर दो दिन बंद रहेगी बिजली आपूर्ति

फारबिसगंज. बीते दिनों फारबिसगंज थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत कुमार रंजन की अध्यक्षता में संपन्न हुई थी. बैठक में मुख्य रूप में मुहर्रम जुलूस को सफलता पूर्वक संपन्न कराने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा दिया गया. उन्होंने कहा कि जुलूस की महत्ता को गंभीरता से लेते हुए चाक चौबंद व्यवस्था रहेगी. श्री रंजन ने जुलूस मार्ग पर चर्चा के दौरान कहा कि मीर कचहरी, आलम टोला सहित ग्रामीण क्षेत्रों में अन्य मार्गों में झूल रहें तार को सही कराने जर्जर तार को मरम्मत व 5 जून शनिवार को पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 3 बजे तक व 6 जून रविवार को दोपहर 12 बजे से रात जुलूस समाप्ति तक बिजली आपूर्ति पूर्ण रूप से बंद रखा जायेगा. बिजली विभाग के कनीय अभियंता कैलाश कुमार ने बताया कि ताजिया जुलूस के मार्ग में सभी प्रकार की तैयारियां कर ली गई हैं, जुलूस में अतिरिक्त कर्मचारियों की पदस्थापना भी कर ली गयी है. जुलूस में किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हो इसके लिये पूरी टीम सक्रिय है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel