24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रक्तदान कर बचाएं लोगों की जान

रक्तदान शिविर को लेकर हुई शिव मंदिर में हुई बैठक

कुर्साकांटा. प्रखंड क्षेत्र के ओंकारेश्वर शिव मंदिर कुआड़ी में रविवार की संध्या आगामी दिनों में कुआड़ी में रक्तदान शिविर के आयोजन को लेकर बैठक की गयी. बैठक को संबोधित करते हुए संस्था के रितेश कुमार ने बताया कि रक्तदान शिविर में अधिक से अधिक लोग रक्तदान करें जिससे समाज में गरीब, दलित, आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति जो रक्त चढ़ाने में सामर्थ्य नहीं है. वैसे लोगों को रक्त देकर जान बचायी जा सके. बैठक में निःशुल्क रक्तदान शिविर के आयोजन को लेकर विस्तृत चर्चा की. जिसमें मौजूद सदस्यों ने सहमति दी.

———–

अष्टयाम सह कीर्तन में उमड़ रहे श्रद्धालु

ताराबाड़ी. अररिया प्रखंड के शिव मंदिर मदनपुर में शुक्रवार से चल रहे अष्टयाम सह कीर्तन से पूरा क्षेत्र का माहौल भक्तिमय बना हुआ है. वहीं दर्शन व पूजन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी है. आयोजकों ने बताया कि यह अष्टयाम प्रत्येक वर्ष सावन माह के उपलक्ष्य में होता है, यह परंपरा काफी पुरानी है. अष्टयाम सह कीर्तन में नौ कीर्तन मंडलियों ने भाग लिया. पूजा पंडालों को दुल्हन की तरह सजाया गया है, सभी कीर्तन मंडलियों को सम्मानित किया जायेगा. यह शुक्रवार की संध्या से आरंभ किया गया, जो मंगलवार की संध्या में समापन किया जायेगा. हर भोला, हर शिव, की धुन से बाबा मदनेश्वर की नगरी पूरा केसरिया मय व भक्तिमय नजर आया. भंडारा का भी आयोजन किया गया है, खास कर महिलाएं व बच्चों में काफी खुशी का माहौल देखने को मिला. मंदिर के आसपास मेला जैसा नजारा देखने को मिला.37

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel