अररिया. पटना के गांधी मैदान में रविवार को आयोजित वक्फ बचाओ – दस्तूर बचाओ कार्यक्रम से लौट रहे 10 लोगों से भरी एक स्कॉर्पियो एनएच 57 पर देर रात्रि सवा एक बजे पलट गयी. जिसमें 10 लोगों में शामिल नौ लोग काफी घायल हो गये. घटना की जानकारी देते स्थानीय लोगों में शामिल रामपुर कोदरकट्टी के पैक्स अध्यक्ष सुशील कुमार मिश्रा ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो पटना से लौट रहे 10 लोग पूर्णिया जा रहे थे. वाहन पर भी बिहार पूर्णिया लिखा हुआ है. इसी दौरान अररिया से पूर्णिया जाने वाले एनएच 57 सड़क के पूरब साइड में नगर थाना क्षेत्र के बालू चौक के पास उक्त वाहन का टायर फटने पर एक पेड़ से टकरा कर पलट गयी. काफी जोरों की आवाज होने पर आसपास के लोगों ने सूचना दी तो घटनास्थल पर पहुंचकर अंदर फंसे लोगों को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया. आसपास गश्ती वाहन न होने पर डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी गयी. इसके बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंची व एंबुलेंस को कॉल करके बुलाया व सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया. इस मौके पर स्थानीय लोगों व मददगार में मो हासिम, असलम सहित आधा दर्जन से ज्यादा लोग शामिल थे.15
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है