27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सम्मानित हुए स्काउट-गाइड के बच्चे

ली अकादमी में हुआ सम्मान समारोह

फारबिसगंज. बिहार राज्य भारत स्काउट-गाइड द्वारा स्थानीय शिक्षण संस्थान प्लस टू ली अकादमी में स्काउट गाइड सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. सम्मान समारोह में स्काउट गाइड के अलावा अन्य गणमान्य लोगों को भी सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य व विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला मुख्य आयुक्त दिव्य प्रकाश यादवेंदु, जिला आयुक्त वयस्क संसाधन स्काउट श्रीकुमार ठाकुर, जिला सचिव युवराज पासवान व प्रधानाध्यापिका नगमा रूही उपस्थित थे. मौके पर मुख्य पार्षद सह भारत स्काउट- गाइड अररिया की जिला आयुक्त वयस्क संसाधन गाइड वीणा देवी ने भारत स्काउट-गाइड ध्वज फहराकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला मुख्य आयुक्त दिव्य प्रकाश यादवेंदु ने व संचालन बैजनाथ प्रसाद ने किया. वहीं कार्यक्रम प्रस्तुति स्काउट मास्टर मो शाहिद आलम ने किया. कार्यक्रम में विभिन्न सेवा में अपना नि:स्वार्थ सेवार्थ सहयोग प्रदान करने वाले स्काउट गाइड को प्रशस्ति पत्र व मेडल मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. यह सम्मान स्काउट गाइड को सत्संग, मलंग शाह वारिस दाता के वार्षिक उत्सव पर,महाशिवरात्रि के के अवसर पर सुंदरनाथ धाम सुंदरी मठ,विष्णु यज्ञ में सेवा शिविर में सहयोग के लिए प्राप्त हुआ. जिला संगठन आयुक्त बैजनाथ प्रसाद को विशेष सम्मान से जिला मुख्य आयुक्त व उपस्थित अधिकारियों ने सम्मानित किया. इस मौके पर प्रेम कुमार, पवन कुमार, मिथिलेश कुमार, अंश कुमार, विशाल कुमार, अजय, रवि किशन, शिवम, सिमरन कुमारी, साक्षी कुमारी, ज्योति कुमारी, सुमन कुमारी के अलावा दर्जनों की संख्या में स्काउट गाइड मौजूद थे. 18

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel