जोगबनी. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर फारबिसगंज एसडीओ रंजीत कुमार ने शनिवार को अमौना पंचायत भवन व अमौना स्कूल के बूथों का निरीक्षण किया. एसडीओ ने निर्वाची कर्मियों से जरूरी जानकारी ली. वहीं चुनाव को लेकर अमौना स्कूल में दो नये बूथ जोड़े गये हैं. अब यहां कुल छह बूथ होंगे.अमौना पंचायत भवन में दो बूथ रहेंगे. एसडीओ ने पंचायत भवन परिसर में साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान विश्वजीत कुमार सिंह, विकास आनंद, श्याम कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे.18
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है