नरपतगंज. नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के खैरा पंचायत अंतर्गत उच्च माध्यमिक विद्यालय देवीगंज का एसडीओ रंजीत कुमार रंजन ने गुरुवार को मनरेगा से बन रहे विवादित खेल मैदान का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान बीपीओ, पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि व स्थानीय लोगों से कई महत्वपूर्ण जानकारी ली. इस दौरान खेल मैदान को लेकर सीओ से बातचीत कर जल्द मापी करवाकर निर्माण कार्य शुरू करवाने का निर्देश दिया. मालूम हो कि खेल मैदान को लेकर विगत दो माह पूर्व मुखिया प्रतिनिधि व स्थानीय विद्यालय के सदस्य के साथ जमकर झड़प हो गयी थी. दोनों के बीच स्थानीय थाना में मामला भी दर्ज हुआ था. जिस कारण खेल मैदान का काम बंद पड़ा हुआ था. जानकारी मिलते हीं एसडीओ ने मौके पर पहुंचकर सीओ को अविलंब मापी करवाकर काम को शुरू करवाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सरकारी कार्य में किसी प्रकार की कोताही को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. कहा कि मनरेगा योजना के तहत बन रहे खेल मैदान सरकार की प्राथमिकता है. इसके साथ बच्चों का भविष्य जुड़ा हुआ है. काम में बाधा उत्पन्न करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. मौके पर सीओ रविंद्र कुमार,आरओ राम उदगार चौपाल, बीपीओ हंसराज कुमार, मुखिया प्रतिनिधि उमर फारूक, अशोक साह आदि मौजूद थे.5
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है