22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुंदरनाथ धाम में कड़ी रहेगी सुरक्षा व्यवस्था : मंत्री

सावन को लेकर सुंदरनाथ धाम सज -धज कर तैयार

देर रात आये कांवरियों के ठहरने की हुई व्यवस्था, सावन पूर्णिमा से पूर्व अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध होगी कड़ी कार्रवाई

कुर्साकांटा. पवित्र श्रावणी महोत्सव व श्रावणी पूर्णिमा के सफलतापूर्वक संपन्न होने को लेकर शनिवार की देर संध्या ऐतिहासिक शिव मंदिर सुंदरनाथ धाम में सुंदरी मठ न्यास समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष सह आपदा प्रबंधन मंत्री विजय कुमार मंडल ने की तो मंच संचालन की जिम्मेदारी न्यास समिति सदस्य एचके सिंह ने किया. बैठक में सांसद प्रदीप कुमार सिंह, भाजपा नेता अजय कुमार झा, पूर्व प्रमुख सुशील कुमार सिंह, सीओ आलोक कुमार उपस्थित थे. उपस्थित दर्जनों लोगों ने अपने-अपने सुझाव दिये. इस पर सुंदरी मठ न्यास समिति ने सहानुभूति पूर्वक चर्चा कर उसे कार्य रुप देने की सहमति दी. जिन विषयों पर चर्चा हुई व निर्णय लिया गया उनमें सावन के सभी चारों सोमवारी में उमड़ने वाली श्रद्धालुओं को मिलने वाली सुविधाओं के अलावा कांवर यात्रियों को देर रात होने पर ठहराव की सुविधा के साथ सावन पूर्णिमा को श्रद्धालुओं की सुविधा, सेवा, सुरक्षा, मेडिकल सुविधा, कांवर यात्रियों के ठहराव, कांवर रखने की व्यवस्था आदि सम्मिलित है. अन्य वर्षों की तरह इस वर्ष भी सावन पूर्णिमा के दिन वाहनों को सुंदरी टाॅवर चौक व रजौला चौक पर रोकने का प्रस्ताव पारित किया गया.

बगैर निविदा निकाले कैसे हो गया काम आवंटित, लोगों ने जताया आक्रोश

उपस्थित लोगों ने मुख्यमंत्री से घोषित 14 करोड़ से अधिक की राशि से होने वाले मंदिर के विकास की बंदरबाट की स्थिति पर खासा नाराजगी जतायी. लोगों ने कहा बिना धार्मिक न्यास समिति से सुझाव लिए ही डीपीआर तय कर लिया गया, यही नहीं बिना स्थानीय अखबार में विज्ञापन प्रकाशित किये ही टेंडर आवंटित कर दिया गया. इस पर सांसद प्रदीप सिंह ने नियमों का हवाला देते हुए इसे गलत बताया. सर्वसम्मति से यह तय हुआ कि मंत्री विजय मंडल इस विषय को बिहार सरकार के कैबिनेट की बैठक में रखें व इस टेंडर को रद्द करा कर फिर से नियमानुसार टेंडर कराएं. सांसद श्री सिंह ने सुंदरनाथ धाम की महिमा का बखान किया. सांसद ने बताया कि यहां के विकास के लिए वे संकल्पित हैं. मंत्री विजय मंडल ने कहा कि इस धाम की दिव्यता दिन-प्रतिदिन बढ़ेगी. भाजपा नेता अजय झा ने कहा कि यह धाम उत्तर बिहार का गौरव है. पूर्व प्रमुख सुशील सिंह ने कहा कि मंदिर के विकास के लिए भूमि की व्यवस्था की जा रही है. इस अवसर पर महंत सिंहेश्वर गिरी, मुखिया प्रतिनिधि महेश साह, इंद्रानंद सिंह, जितेंद्र गोस्वामी, समिति के सचिव नरेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष प्रणव गुप्ता, सदस्य विजय केशरी, रामानंद मंडल, रामदेव सरदार, मनोज भगत, रामप्रसाद शर्मा, श्याम राम, लड्डू सिंह, श्रवण सिंह, जयमोद भगत, जनक लाल सिंह, भानू सिंह, अजय मंडल, कुआड़ी थाना के पुअनि पंकज शर्मा, बबलू गुप्ता, मृत्युंजय आनंद, विद्यानंद पासवान, संजय दास, भाजपा मंडल अध्यक्ष पप्पू ठाकुर, रामकुमार गुप्ता, हरि लाल दास सहित दर्जनों लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel