अररिया. अररिया जिले के टॉप 10 में शामिल वांछित अपराधी शिवम झा को बिहार एसटीएफ ने छापेमारी के क्रम में कटिहार रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया. ज्ञात हो कि अपराधी शिवम झा पूर्णिया व आरा तनिष्क शोरूम लूटकांड का मास्टरमाइंड चुनमुन झा का खासमखास रहा है. जिला पुलिस व एसटीएफ टीम की संयुक्त कार्रवाई में चुनमुन झा को एनकाउंटर के दौरान कुछ माह पूर्व नरपतगंज में मार गिराया गया था. जहां चुनमुन झा के साथ दूसरा फरार अपराधी शिवम झा की मौजूद टीम ने शिनाख्त की थी. जो आर्म्स एक्ट सहित कई संगीन मामलों में फरार चल रहा था. जिसमें बिहार एसटीएफ ने काफी नाटकीय ढंग से आसूचना पर पलासमनी सोनामनी गौदाम निवासी शिवम झा पिता कन्हैया झा उर्फ बैद्यनाथ झा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. जिले के टॉप 10 अपराधियों में शामिल शिवम झा को पटना एसटीएफ की विशेष टीमों ने कटिहार रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है. शिवम झा बरदबट्टा पैक्स अध्यक्ष सह मुखिया प्रतिनिधि संतोष कुमार मंडल को गोली मारने के कांड में वांछित एक अप्राथमिक आरोपित है. अग्रतर जानकारी देते हुए पलासी थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने देते हुए बताया कि न्यायालय भेजे गये अप्राथमिक आरोपित शिवम झा बरदबट्टा पैक्स अध्यक्ष सह मुखिया प्रतिनिधि संतोष कुमार मंडल को गोली मारने के मामले में पलासी थाना कांड संख्या 414/24 आरोपी है. पलासी थानाध्यक्ष ने बताया कि जिला पुलिस को बहुत दिनों से इनकी तलाश थी. गत बुधवार को कटिहार से शिवम झा की गिरफ्तारी के बाद गुरुवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.12
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है