फारबिसगंज. आगामी 24 अगस्त रविवार को फारबिसगंज में निकाले जाने वाले ऐतिहासिक महावीर झंडा शोभा यात्रा की सफलता को लेकर रविवार को स्थानीय सांवलिया कुंज महावीर ठाकुरबाड़ी में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता मंदिर के पुरोहित महंत अर्जुन दुबे व अंगद दुबे ने की. जिसमें शहर के कई गणमान्य लोग सहित विभिन्न राजनीतिक दल व संगठन के सदस्य भी शामिल हुए. बैठक में महावीरी झंडा शोभायात्रा से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की गयी. जिसमें कई सारे निर्णयों पर सर्वसम्मति से मुहर लगायी. बैठक में महावीरी झंडा के सभी अखाड़ों से संपर्क करने के लिए आठ सदस्यीय संपर्क टोली का गठन किया गया. जिसमें संजय केशरी, रजत रंजन उर्फ राजू साह, प्रताप नारायण मंडल, अशोक फुलसरिया, सुबोध मोहन ठाकुर, अंजनी मिश्रा, अजित झा व दिलीप पटेल शामिल हैं. बैठक में मीडिया प्रभारी का दायित्व पुरुषोत्तम कुमार व अविनाश कनौजिया अंशु को दिया गया. शहर के आठ स्थानों पर महावीरी झंडा का बैनर लगाने का निर्णय लिया गया. जिसका दायित्व राजू साह को दिया गया. बैठक के दौरान बताया गया कि अगली बैठक मारवाड़ी अतिथि सदन में 20 जुलाई को दोपहर तीन बजे से निर्धारित की गयी है. इस मौके पर मोहन दास मथुरा जी, शालीग्राम गुप्ता, जयप्रकाश दुबे,अनंत भगत, उपेंद्र राउत, हजारी लाल गुप्ता, पवन कुमार अग्रवाल, राज कुमार केशरी, भोला प्रसाद सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है