-8-प्रतिनिधि, सिकटी पीपरा कोठी स्थित श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ की व्यासगद्दी से छठे दिन सोमवार को प्रवचन के माध्यम से झांकी व भजन द्वारा लयबद्ध प्रस्तुति से श्रद्धालु कथा का रसपान करते रहे. प्रवचन के पहले सौंपान में बाल कृष्ण की लीलाओं में मुख्य रूप से गौकुल में गौचारण में देवो के वेश बदल कर कृष्ण लीला का दर्शन किया. कालियादह में कालिया नाग के मर्दन के प्रसंग को बहुत ही मार्मिक ढंग से प्रस्तुत किया. इसके बाद कंस वध व रुक्मणि विवाह प्रसंग दर्शकों को सुनाया. इस प्रसंग में बाल कृष्ण के रूप में 09 वर्षीय आरुष व कालिया नाग मर्दन के वक्त की प्रस्तुति दी.रुक्मणि विवाह में सात वर्षीय कृतिका व आरुष ने अपने बाल सुलभ लीलाओं से दर्शकों का मन मोह लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है