27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लूटकांड में शामिल छह अपराधी गिरफ्तार

सातवें अपराधी की तलाश जारी

गठित टीम में डीआइयू की भूमिका महत्वपूर्ण: एएसपीअररिया. नगर थाना पुलिस ने गत 30 जून को हुए लूटकांड का उद्भेदन करते हुए छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है. एएसपी सह एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने बुधवार को नगर थाना में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि गत 30 जून की देर संध्या महलगांव थाना क्षेत्र के करहारा वार्ड संख्या 12 निवासी बाइक सवार राहगीर महेश कुमार पिता सतन लाल साह के साथ नगर थाना क्षेत्र के कोचगामा नहर के पास दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने हथियार के बल पर पीड़ित के साथ लूटपाट की थी. इन चारो अपराधी में दो पहले से झाड़ी में छिपा हुआ था. चारों अपराधियों ने पीड़ित महेश कुमार से 50 हजार रुपये नकद, मोबाइल, बैग, जिसमें कागजात व एटीएम कार्ड थे. लूट करते हुए पीड़ित से बाइक संख्या बीआर 38-7250 छीन ली थी. पीड़ित के आवेदन पर नगर थाना में मामला दर्ज किया गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी अंजनी कुमार के निर्देश पर एसडीपीओ रामपुकार सिंह के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम गठित की गयी. इस टीम में नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक, अपर थानाध्यक्ष संजीव कुमार, पुअनि ऋषि राज, पुअनि अमरेंद्र कुमार सिंह, पुअनि प्रियंका कुमारी, सशस्त्र बल सहित डीआइयू टीम को शामिल किया गया. गठित टीम ने तकनीकी अनुसंधान व सूचना संग्रह के आधार पर 07 आरोपितों को चिह्नित किया गया. जिनमें से छह अपराधी को टीम ने गिरफ्तारी किया है.

सभी अपराधी दियारी मजगामा निवासी

एएसपी रामपुकार सिंह ने बताया कि सभी गिरफ्तार 06 अपराधी नगर थाना क्षेत्र के दियारी मजगामा निवासी हैं. जिनमें रिंकू कुमार (23) पिता बिंदेश्वरी मंडल, अजय कुमार (20) पिता मांगन बहरदार, शिवम कुमार (18) पिता रिंकू ठाकुर, राज कुमार (18) पिता किरो मंडल, शिवम कुमार (20) पिता नित्यानंद ठाकुर, सावन कुमार (20) पिता मनोज ततमा शामिल हैं.

अपराधी के पास से लूट की सामग्री बरामद

एएसपी रामपुकार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर टीम ने पीड़ित से छीनी गयी बाइक, घटना में प्रयुक्त दूसरी बाइक, बैग, तीन मोबाइल, दो एटीएम कार्ड, अन्य कागजात, एक चाकू व एक फाइटर बरामद किया है. अन्य एक अपराधी की गिरफ्तारी के लिए टीम द्वारा छापेमारी की जा रही है. एएसपी ने बताया कि कांड के उद्भेदन में डीआइयू टीम की भूमिका खासा महत्वपूर्ण है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel