नरपतगंज. बेला बॉर्डर पर गुरुवार को एसएसबी जवानों ने भारी मात्रा में पान मसाला के साथ एक तस्कर गिरफ्तार कर एसएसबी कैंप लाया, जहां पूछताछ के बाद गिरफ्तार तस्कर को कस्टम विभाग फारबिसगंज के सुपुर्द कर दिया. जानकारी अनुसार 56 वीं वाहिनी एसएसबी बथनाहा के कार्य क्षेत्र में सूचना के आधार पर बाह्य सीमा चौकी बेला के कार्यक्षेत्र में भारतीय बोर्डर भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 197/5 के नजदीक भारत साइड तस्करी का मुकेश खैनी-250 पाकेट, तुलसी रॉयल जाफरानी जर्दा -77, रजनीगंधा पान मसाला 4050, के साथ इंडिया से नेपाल तरफ ले जा रहा था. जिसे स्पेशल नाका टीम द्वारा जब्त किया गया. जिसमें एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया. जिसे आवश्यक कार्रवाई के बाद कस्टम आफिस फारबिसगंज के सुपुर्द कर दिया.18
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है