नरपतगंज. प्रखंड क्षेत्र के भारत नेपाल सीमा से सटे बसमतिया बॉर्डर के समीप बसमतिया थाना पुलिस के द्वारा नेपाल से तस्करी कर आने के क्रम में 10 लीटर नेपाली अंग्रेजी शराब के साथ बाइक सवार तस्कर को गिरफ्तार कर थाना लाया. जहां आवश्यक पूछताछ के बाद प्राथमिकी दर्ज कराते हुए गिरफ्तार तस्कर को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में अररिया भेजा गया. गिरफ्तार तस्कर में सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज थाना अंतर्गत गोन्हा वार्ड 13 निवासी परमेश्वर साह पिता गिरीदेव साह बताया जा रहा है. जानकारी अनुसार गिरफ्तार तस्कर अपने बाइक पर अलग-अलग ब्रांड का 10 लीटर नेपाली अंग्रेजी शराब लेकर बसमतिया बॉर्डर के रास्ते बसमतिया बाजार की ओर जा रहे थे. इसी बीच पुलिस टीम के द्वारा बाइक रोककर तलाशी ली. इसके बाद शराब जब्त होने पर बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया. बसमतिया थानाध्यक्ष अमर कुमार ने बताया कि नेपाली शराब के साथ बाइक सवार तस्कर को गिरफ्तार कर प्राथमिकी दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में अररिया भेजा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है