अररिया. पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी अंजनी कुमार ने शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन किया. कार्यालय में मौजूद एक दर्जन महिला-पुरुष फरियादियों के मामले की जन सुनवाई की. एसपी ने लोगों की बारी-बारी से फरियाद सुनी. इस दौरान एसडीपीओ रामपुकार सिंह भी मौजूद थे. वहीं जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र से आये फरियादियों ने अपनी-अपनी समस्याएं एसपी के समक्ष रखीं. जिसपर एसपी ने कई मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन करते हुए संबंधित थानाध्यक्ष को निर्देश दिये. साथ ही फरियादियों के मामले में एसडीपीओ से वार्तालाप के बाद संबंधित थानाध्यक्ष के समक्ष निष्पादन के लिए भेजा. एसपी ने बताया कि सभी थानाध्यक्ष को निर्देश दिया है कि जनता दरबार में जो भी मामले आते हैं. उसे त्वरित गति से निष्पादन कर पुलिस अधीक्षक कार्यालय को जानकारी दें. उन्होंने बताया कि उनके द्वारा सप्ताह में 02 से 03 बार जनता दरबार का आयोजन का किया जा रहा है. जिससे अधिक से अधिक मामले की जन सुनवाई संभव हो व दूरदराज से आये फरियादियों को लाभ पहुंच सके. 27
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है