-6-प्रतिनिधि, सिकटी ऑपरेशन सिंदूर के बाद घुसपैठियों की गिद्ध दृष्टि अब इंडो-नेपाल की खुली अंतरराष्ट्रीय सीमा से भारतीय क्षेत्र में नेपाल के रास्ते घुसपैठ की आशंका की मद्देनजर भारत-नेपाल के अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दोनों देश के सुरक्षा अधिकारी व जवान काफी सतर्क हैं. इसी कड़ी में एसएसबी कमांडेंट महेंद्र प्रताप की पहल पर एसएसबी 52 वीं वाहिनी सिकटी कंपनी व नेपाल एपीएफ सिकटी के अधिकारियों ने सीमा प्रबंधन व सुरक्षा से संबंधित कई अहम बिंदुओं पर चर्चा की. साथ ही सिकटी कंपनी के असिस्टेंट कमांडेंट अंकित जांगरा व नेपाल एपीएफ सिकटी के निरीक्षक पद्म दहाल की संयुक्त टीम में एक दर्जन जवान शामिल हुए. जवानों के साथ संयुक्त गश्ती कर नो मेंसलैंड पर स्थित पीलरों का जायजा लिया. वहीं सीमा पर सभी संदिग्धों पर सुरक्षा कर्मियों की पैनी नजर के साथ तस्करी सहित अन्य गतिविधियों पर दोनों देश के सुरक्षा कर्मी सतर्कता के साथ नजर बनाए हुए हैं. सीमा की सुरक्षा को लेकर अराजक तत्व से निपटने, सीमा से अवैध सामानों की तस्करी व उसके रोकथाम सहित दोनों देश की सुरक्षा की दृष्टिकोण से संभावित खतरों से बचने के लिए सीमा की महत्वपूर्ण जानकारी एक दूसरे से साझा की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है