बीजा सत्यापन के लिये इमिग्रेशन कार्यालय भेजा गया जोगबनी. बीसीपी गेट पर मंगलवार की सुबह 9:40 बजे दो बांग्लादेशी नागरिकों को सीमा पर तैनात एसएसबी जवानों द्वारा हिरासत में लिया गया. दोनों भारत से नेपाल जाने की कोशिश कर रहे थे. इन लोगों में मो अब्दुल्ला की जन्मतिथि 30 जनवरी 1999 है, वहीं दूसरा मो इस्माइल हक है. जिसकी जन्मतिथि 20 जनवरी 1999 है. दोनों को दस्तावेज सत्यापन के लिये सुबह 10:15 बजे जोगबनी स्थित आइसीपी कार्यालय भेजा गया. वहां आगे की कागजी प्रक्रिया पूरी कर दोनों बांग्लादेशी नागरिकों को वापस भेज दिया गया. ज्ञात हो कि भारतीय वीजा पर भारत घूमने आये किसी भी बांग्लादेशी नागरिकों को सड़क मार्ग से किसी दूसरे देश में जाने की अनुमति नहीं है. सीमा से सटे सात किलोमीटर तक का क्षेत्र इनके लिए प्रतिबंधित क्षेत्र होता है. अगर इन सात किलोमीटर के अंदर कही भी इन्हें अगर एजेंसियां पकड़ती हैं तो इन्हें इमिग्रेशन कार्यालय को सौंपा जाता है, जहां से इनके वीजा व पासपोर्ट की जांच कर इन्हें वापस भेज दिया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है