नरपतगंज. 56 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बथनाहा के कमांडेंट सुरेंद्र विक्रम के दिशा निर्देशन पर बाह्य सीमा चौकी डुबरबन्ना के कार्य क्षेत्र में सोमवार को स्थित गांव महेशपट्टी में निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर लगाकर कल्याण कार्यक्रम आयोजन किया गया. पशु चिकित्सा शिविर में डॉ घनश्याम पटेल उप कमांडेंट (पशु चिकित्सा) क्षेत्र के मुख्यालय एसएसबी पूर्णिया ने सीमावर्ती पशुओं की निःशुल्क जांच की. पशुपालकों के बीच मुफ्त दवाइयों का वितरण किया गया. पशु चिकित्सा शिविर में 43 सीमावर्ती पशुपालक के 210 पशुओं का इलाज किया गया. सशस्त्र सीमा बल द्वारा संचालित इस कार्यक्रम की स्थानीय ग्रामीणों ने काफी सराहना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है