अररिया. जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन 10 जुलाई को अररिया पुराना डाक बंगला में आयोजित किया जायेगा. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद सह अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी शामिल होंगे. इसकी तैयारी को लेकर एक बैठक शनिवार को जिला परिषद के पुराना डाक बंगला में शनिवार को आयोजित की गयी. जिला अतिपिछड़ा जदयू के अध्यक्ष वीरेंद्र राय की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में दर्जन भर से अधिक कार्यकर्ता शामिल हुए. बैठक में ये निर्णय लिया गया कि भव्य तरीके से इस कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. जिसमें हजारों की संख्या में जिले के जदयू नेता शामिल होंगे. तैयारी बैठक में जदयू की प्रदेश नेत्री शगुफ्ता अजीम, रजी अहमद, विजेंद्र राय, सुनील राय, डॉ एम आलम, सीताराम मंडल, महिला जिलाध्यक्ष सुशीला साह, उपेंद्र मंडल, डॉ ऋषभ राज,के अलावा अन्य जदयू नेता मौजूद थे. मौके पर प्रदेश नेत्री शगुफ्ता अज़ीम ने बताया कि ये कार्यकर्ता सम्मेलन ऐतिहासिक रहेगा. जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक ओर जहां बिहार का चौतरफा विकास किया है. वहीं अतिपिछड़ा समुदाय के लिए दर्जनों कल्याणकारी कार्य करने का काम किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है