27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छात्र की ट्रेन से गिरकर गयी जान

परिजनों में मचा कोहराम

अररिया. अररिया शहर के वार्ड संख्या 15 गायत्री मंदिर निवासी 24 वर्षीय बीएड छात्र अजय कुमार सिन्हा उर्फ बिट्टू की वर्धमान रेलवे स्टेशन से करीब 02 किलोमीटर पहले ट्रेन से गिरकर मौत हो गयी. इस हादसे की खबर मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. अजय के पिता शिव शंकर प्रसाद, मां मीना सिन्हा व भाइ गौरव कुमार सिन्हा व रौशन कुमार सिन्हा सदमे में हैं. परिजनों के अनुसार अजय ने 04 जून को सुबह 07 बजे बिना कुछ बताए घर से सिलीगुड़ी के लिए निकला था. दोपहर 02 बजे उसने अपनी मां को फोन कर बताया कि वह सिलीगुड़ी घूमने जा रहा है. रात 10 बजे उसने फिर संपर्क कर कहा कि वह अररिया के लिए ट्रेन में सवार हो चुका है. 05 जून की सुबह घर पहुंच जायेंगे. लेकिन जब सुबह 10 बजे तक वह नहीं पहुंचा, तो परिजनों ने उससे संपर्क करने की कोशिश की. तब वर्धमान जीआरपी ने फोन रिसीव कर सूचना दी कि अजय की ट्रेन हादसे में मौत हो गयी है. खबर मिलते ही अजय के पिता शिव शंकर प्रसाद अन्य परिजनों के साथ वर्धमान के लिए रवाना हो गये. हालांकि वहां पहुंचने को जीआरपी द्वारा दस्तावेजों के लिए परेशान किया जा रहा है. जीआरपी ने स्थानीय थाना व जनप्रतिनिधि से सत्यापन की मांग की है. अजय के भाइयों ने बताया कि वे बार-बार नगर थाना पहुंचकर शव लाने की गुहार लगा रहे हैं. नगर थाना ने सत्यापित दस्तावेज वर्धमान जीआरपी को भेज दिए हैं. देर रात तक शव अररिया पहुंचने की उम्मीद है. मूल रूप से बिहार शरीफ, नालंदा के रहने वाले अजय की असामयिक मृत्यु से परिवार व स्थानीय लोगों में शोक की लहर है. वहीं स्थानीय निवासी मिंटू सिंह ने कहा कि इस दुखद घटना ने एक होनहार युवा की जिंदगी को असमय खत्म कर दिया. जिससे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. 19

——-

कार पिलर से टकराई, एक की मौत, एक घायल

अररिया.अररिया-पूर्णिया राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच के यादव चौक गैयारी के समीप शुक्रवार को सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे का कारण एक बाइक सवार को बचाने की कोशिश में कार का अनियंत्रित होकर सड़क किनारे घर के पिलर से टकरा गयी. कटिहार जिला निवासी विनोद गोयका जो दिल्ली में अपना व्यवसाय करते हैं. अररिया व पूर्णिया में कलेक्शन के लिए आए थे. हादसे के तुरंत बाद कार चालक व स्थानीय लोगों ने घायलों को अररिया सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक जांच के बाद एक व्यक्ति मुजफ्फरपुर निवासी सुंदरम (30) को मृत घोषित कर दिया. वहीं गंभीर रूप से घायल विनोद गोयका जो कटिहार निवासी को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. मामले को लेकर यातायात थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी गयी है और मौके से कर को जब्त कर लिया. फिलहाल मृतक के परिजनों के आने का इंतजार किया जा रहा है. मृतक के परिजन के पहुंचते हैं शव का पोस्टमार्टम कराकर आगे की कार्रवाई की जाएगी. 20

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel