कुर्साकांटा. भारत-नेपाल सीमा पर स्थित ऐतिहासिक शिव मंदिर सुंदरनाथ धाम जहां पांडवों ने भी अज्ञात वास के दौरान परिजनों संग पूजा-अर्चना की थी. मंदिर का आधुनिकीकरण के साथ सौंदर्यीकरण को लेकर 14 करोड़ से अधिक की राशि स्वीकृत की गयी है. उक्त राशि से सुंदरनाथ धाम का आधुनिक तरीके से कायाकल्प किया जायेगा. सौंदर्यीकरण को लेकर तैयार प्रोजेक्ट से जारी चित्र बड़ा ही मनमोहक के साथ विशेष सुविधाओं से सुसज्जित होगा. आपदा प्रबंधन मंत्री सह सुंदरी मठ न्यास समिति के अध्यक्ष विजय कुमार मंडल ने बताया कि बाबा सुंदरनाथ धाम शिव मंदिर आने वाले समय में अद्भुत दृश्य प्रस्तुत करेगा. सौंदर्यीकरण कार्य भी शीघ्र ही शुरू होने की उम्मीद है. जिसमें मंदिर परिसर सहित शिवगंगा का सौंदर्यीकरण, आधुनिक धर्मशाला के साथ भव्य मुख्य द्वार व अन्य आवश्यक सौंदर्यीकरण कार्य जो कि तैयार प्रोजेक्ट में शामिल है के तहत निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा. मंत्री श्री मंडल ने बताया कि सुंदरनाथ धाम शिव मंदिर आने वाले समय में बेहतर पर्यटन स्थल बने यह उम्मीद लगाये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है