-25-प्रतिनिधि, फारबिसगंज फारबिसगंज नगर परिषद कर्मचारी संघ का एक बैठक कृष्णानंद मंडल की अध्यक्षता व सूरज कुमार सोनू के संचालन में बुधवार को नप कार्यालय में आयोजित की गयी. जिसमें संघ के पुराने कार्यकारिणी को भंग कर नये कार्यकारिणी का गठन करने को लेकर सर्वसम्मति से चुनाव कराने पर विचार करते हुए पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया. सर्वसम्मति से नयी कार्यकारिणी का गठन किया. बैठक में सर्वसम्मति से संघ के निवर्तमान सचिव सूरज कुमार सोनू को जहां फारबिसगंज नप कर्मचारी संघ के अध्यक्ष पद पर चुना गया. वहीं नप के प्रभारी नाजिर आर्यन कुमार राय को संघ के सचिव के पद पर व कोषाध्यक्ष पद पर संजय मरीज को सर्वसम्मति से चुना गया. उपाध्यक्ष के पद पर विनय कुमार सिन्हा, गुलाम ए मुस्तफा को व उप सचिव के पद पर अमित कुमार को संगठन मंत्री के पद पर भीम मरिक को व संरक्षक के पद पर नप के टैक्स दारोगा चंद्रनाथ चंदन उर्फ गुड्डू को सर्वसम्मति से चुने गये. अध्यक्ष पद पर सर्वसम्मति से निर्वाचित होने पर सूरज कुमार सोनू ने बैठक के दौरान नप कर्मियों को कहा कि नप कर्मियों ने उन पर पुनः भरोसा जताते हुए अध्यक्ष पद पर निर्वाचित कर नयी जिम्मेवारी उन्हें सौंपी है. उन्होंने कहा कि जो जिम्मेवारी उन्हें सौंपी गयी है उसका निर्वाहन पूरी निष्ठा से करेंगे. उन्होंने बताया कि नप कर्मचारी संघ का आगामी बैठक 21 मई को होगा जिसमे संघ के 26 या 28 कार्यकारिणी सदस्यों के नाम का घोषणा किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है