22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सूड़ी अधिकार महासम्मेलन होगा ऐतिहासिक: नीरज

आठ जून को पटना में होगा सम्मेलन

फारबिसगंज. अखिल भारतीय सूड़ी वैश्य संगठन बिहार के बैनर तले पटना के बाबू सभागार में आगामी 08 जून को आयोजित होने वाले सूड़ी अधिकार महासम्मेलन की सफलता को लेकर प्रदेश संयोजक डॉ वरुण कुमार के निर्देश पर पूर्णिया प्रमंडल संयोजक अमित पूर्वे के नेतृत्व में अररिया जिला संयोजक अभिषेक नीरज के संयोजन में प्रेस वार्ता का आयोजन फारबिसगंज में किया गया. प्रेस वार्ता के दौरान अखिल भारतीय सूड़ी वैश्य संगठन बिहार के पूर्णिया प्रमंडलीय संयोजक अमित पूर्वे ने कहा सूड़ी वैश्य समाज अपने आदिकाल से समाज के हर वर्गों के उत्थान के लिए देने के लिए जाना जाता है न कि लेने के लिए आज समाज के किसी भी क्षेत्र में स्कूल, मंदिर, धर्मशाला, अस्पताल आदि सूड़ी समाज के पूर्वजों द्वारा दान के रूप में दिया हुआ कई ऐतिहासिक पौराणिक भवन निर्माण के लिए जमीन दान किया गया है लेकिन वर्तमान की राजनीतिक स्थिति व परिस्थिति में हमारे जाति का हक और उनका अधिकार षड्यंत्र के तहत हरण कर सूड़ी को मिलने वाली राजनीतिक शैक्षणिक सामाजिक लाभ का हकमारी की जा रही है. जबकि जिला संयोजक अभिषेक नीरज ने कहा कि 08 जून को पटना के बापू सभागार में अररिया जिला से सैकड़ों की संख्या में स्वजाती भाई अपनी हक की लड़ाई को मजबूत आवाज देने के लिए चट्टानी एकता के साथ जुटेंगे. वहीं सह प्रभारी उपेंद्र पंजीयर ने कहा कि 08 जून के कार्यक्रम की तैयारी को लेकर पूरे जिला के हर विधानसभा में बड़े पैमाने पर संगठन के साथियों द्वारा घर-घर आमंत्रण पत्र दिया जा रहा है. मौके पर फारबिसगंज अध्यक्ष अशोक गुप्ता,सचिव संजीव शेखर, जिला सह प्रभारी उपेंद्र पंजियार,सह प्रभारी राजेश रोशन, बिपिन गुप्ता, सुबोध गुप्ता सहित अन्य मौजूद थे.19

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel