22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शराब तस्करी में लिप्त लोगों पर करें कार्रवाई : एसडीपीओ

एसडीपीओ ने किया भरगामा थाना का निरीक्षण

लंबित मामलों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश भरगामा. भरगामा थाना का निरीक्षण करने शनिवार को फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साह ने थाना के मालखाना, पुरुष हाजत, महिला हवालात, कंप्यूटर कक्ष, महिला हेल्पलाइन कक्ष का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने थाना परिसर की साफ-सफाई व आगंतुकों के लिए उपलब्ध सुविधाओं का भी अवलोकन किया. निरीक्षण के दौरान एसडीपीओ ने थानाध्यक्ष राकेश कुमार से थाना क्षेत्र में दर्ज विभिन्न कांडों की स्थिति की जानकारी ली. उन्होंने विशेष रूप से लंबित मामलों की समीक्षा करते हुए जल्द निष्पादन के निर्देश दिये. एसडीपीओ ने कहा कि गंभीर मामलों की जांच प्राथमिकता से की जाए व अनुसंधान में वैज्ञानिक विधियों का प्रयोग किया जाये. ताकि दोषियों को सजा दिलाई जा सके व निर्दोष व्यक्ति किसी भी स्थिति में न फंसे. उन्होंने अनुसंधानकर्ताओं को घटनास्थल का अवश्य निरीक्षण करने की हिदायत दी व कहा कि विवेचना में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. साथ ही थानाध्यक्ष को पुराने पेंडिंग मामलों का शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा गया. एसडीपीओ ने अपराध नियंत्रण को लेकर थाना क्षेत्र में नियमित गश्ती बढ़ाने, विशेषकर संध्या व रात्रि गश्त को प्रभावी बनाने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने सीमावर्ती क्षेत्रों में वाहन चेकिंग अभियान चलाने व अवैध गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखने की आवश्यकता जताई. उन्होंने चोरी-छिपे शराब तस्कर व नशे के कारोबार में लिप्त तत्वों पर नकेल कसने के लिए सूचना तंत्र को मजबूत करने की बात कही. एसडीपीओ ने कहा कि थाना पहुंचने वाले फरियादियों के साथ पुलिस कर्मियों को संवेदनशील व शालीन व्यवहार करना चाहिये. खासकर महिला संबंधित मामलों को गंभीरता से लेकर संवेदनशीलता के साथ निपटारा करना आवश्यक है.3

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel