एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक 14-प्रतिनिधि, अररिया समाहरणालय स्थित परमान सभागार में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गयी. अपर समाहर्ता राजमोहन झा की अध्यक्षता में आयोजित मुख्य रूप से से हेलमेट चेकिंग, हिट एंड रन से संबंधित सड़क दुर्घटना में मुआवजा की स्थिति, नन हिट एंड रन से संबंधित सड़क दुर्घटना में मुआवजे की स्थिति, निर्धारित गति से तेज गति से वाहन चलाने संबंधी मामले, सड़क पर अवैध रूप से अनाज सुखाने संबंधी मामले में अब तक की गयी कार्रवाई, हिट एंड रन संबंधी मामलों में मुआवजा भुगतान की स्थिति राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवैध कट को बंद कराने संबंधी मामलों की गहन समीक्षा की गयी. बैठक में अपर समाहर्ता ने सभी थाना, यातायात पुलिस व परिवहन विभाग के अधिकारियों को हेलमेट चेकिंग नियमित रूप से संचालित करने का निर्देश दिया. सड़क पर अवैध रूप से अनाज सुखाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित कराने व राष्ट्रीय राजमार्ग पर सभी अवैध कट को बंद कराने को लेकर संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये. ताकि जिले में सड़क दुर्घटना संबंधी मामलों को नियंत्रित किया जा सके. बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक यातायात, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, एनएचआइ के पदाधिकारी, सहित संबंधित सभी विभागों के अधिकारी व कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है