नरपतगंज. प्रखंड क्षेत्र के मानिकपुर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय किशोरी मुखिया टोला भवानीपुर में शिक्षक दंपती के स्थानांतरण होने के बाद ग्रामीणों ने भव्य तरीके से विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया. विदाई सह समारोह के दौरान शिक्षक दंपती रंजय कुमार राजन व उनकी पत्नी जुली कुमारी के स्थानांतरण होने के बाद विद्यालय मौजूद अभिभावक, छात्र, छात्राओं रो पड़े. जबकि छात्र शिक्षक दंपती की गाड़ी के आगे बैठ गये. जिसके कारण शिक्षक दंपती को विद्यालय से बाहर निकलने में घंटे में मशक्कत करनी पड़ी. हालांकि इस तरह के माहौल से पूरा गांव का माहौल गमगीन रहा. मालूम हो की प्राथमिक विद्यालय किशोरी मुखिया टोला में मधेपुरा जिला निवासी शिक्षक रंजय कुमार राजन व उनकी पत्नी जुली कुमार लगभग 15 सालों से विद्यालय में कार्यरत थे. उनके व्यवहार कुशल होने के कारण बच्चों को अभिभावक से काफी लगाव था. मौके पर एमडीएम प्रभारी मनोज कुमार भारती, अध्यक्ष अरविंद पासवान, सचिव रीना देवी, सदस्य गंगिया देवी, रीना देवी, नेहा कुमारी, शिक्षिका कुमारी महिमा , शिवानी राय, शिल्पा सेन, पूर्व सरपंच सदानंद पासवान, तारिणी मुखिया, गोविंद मुखिया, गोपाल मुखिया, नागेश्वर पासवान सहित सैकड़ों ग्रामीण व छात्र-छात्राएं मौजूद थे.7
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है