22 जुलाई को विधानसभा के समक्ष होगा धरना प्रदर्शन अररिया. बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला अररिया के अध्यक्ष मो जाफर रहमानी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि बिहार राज्य के शिक्षक शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिशन को पूरे मनोयोग से निष्ठा व इमानदारी पूर्वक सफलीभूत करने के लिए अपने कर्तव्य पथ पर निरंतर अग्रसर हैं. बिहार की शिक्षण व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण, उन्मुखीकरण व उन्नयन की दिशा में शिक्षक सदैव प्रयासरत व कृतसंकल्पित हैं, लेकिन सरकार के शिक्षा व शिक्षक विरोधी नीति, उपेक्षापूर्ण व तानाशाही रवैया के कारण शिक्षक बहुत सारी समस्याओं की पीड़ा का दंश झेल रहे हैं. अतः बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला इकाई अररिया ने राज्य संघ के आह्वान पर बिहार के सभी जिले की भांति अररिया जिला में भी दिनांक 19 जुलाई 2025 शनिवार संध्या 05:30 बजे अपराह्न यतीम खाना अररिया से चांदनी चौक अररिया तक मशाल जुलूस निकालने का निर्णय लिया है. संघ की मांग है कि ई शिक्षा कोष से शिक्षकों की उपस्थिति बनाने पर रोक लगाई जाये. विद्यालय संचालन का समय दस से चार बजे तक किया जाये. सप्ताह के अंतिम दिन विद्यालय संचालन की अवधि मध्यांतर तक किया जाये. सभी शिक्षकों का मासिक वेतन भुगतान 02 तारीख तक सुनिश्चित किया जाये. पुरानी पेंशन योजना लागू की जाये. 12 वर्ष की सेवा पूर्ण करनेवाले बेसिक ग्रेड शिक्षकों को अगले वेतनमान में प्रोन्नति दी जाये सहित अन्य मांग शामिल हैं. जाफर रहमानी ने बताया कि इन्हीं सब मुद्दों को लेकर शिक्षक संघ चरणबद्ध आंदोलन करेगी.14
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है