23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रेष्ठ परिणाम के लिए शिक्षक हुए सम्मानित

केंद्रीय विद्यालय संगठन के पटना संभाग ने किया सम्मानित

अररिया. पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय अररिया के शिक्षक पिंटू कुमार सिंह को केंद्रीय विद्यालय संगठन के पटना संभाग ने सामाजिक विज्ञान में सर्वश्रेष्ठ व गुणवत्तापूर्ण परिणाम देने के लिए सम्मानित किया है. अररिया के ही मूल निवासी पिंटू कुमार सिंह ने विगत शैक्षिक सत्र 2024-25 में सीबीएसई की परीक्षा में कक्षा 10वीं स्तर पर सामाजिक विज्ञान में श्रेष्ठतम परिणाम प्रदान कर विद्यालय को पटना संभाग के विद्यालयों में उच्चतम स्थान दिलाया है. इसके लिए विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य अमित कुमार सिंह ने शुक्रवार को सभी शिक्षकों व छात्रों की उपस्थिति में उत्कृष्टता प्रमाणपत्र सहित स्मारक चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया. इसी भांति कक्षा 12वीं की सीबीएसई परीक्षा में रासायनिक विज्ञान विषय में गुणवत्तापूर्ण परिणाम के लिए मूलतः लद्दाख के निवासी शिक्षक नामग्याल को भी केंद्रीय विद्यालय संगठन के पटना संभाग द्वारा सम्मानित किया गया है. विद्यालय में प्राथमिक विभाग के शिक्षक जयशंकर को प्राथमिक स्तर के ओलंपियाड आयोजन के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते हुए विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य अमित कुमार सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय अररिया के शिक्षकों ने संभाग स्तर पर विद्यालय का नाम उज्ज्वल किया है. ऐसे शिक्षक ही छात्रों के लिए सच्चे प्रेरणाश्रोत बनते हैं. 35

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel