35- प्रतिनिधि, परवाहाबुधवार की दोपहर में रानीगंज थाना क्षेत्र कोशकापुर दक्षिण पंचायत के वार्ड संख्या एक कॉलोनी टोला में एक बगीचा में कदम का पेड़ से टंगा हुआ एक किशोर का शव मिला. घटनास्थल पर शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गयी. परिजन शव को कदम के पेड़ से उतारकर घर ले आये, इसके बाद सूचना पर रानीगंज थानाध्यक्ष रविरंजन कुमार सिंह, दारोगा रामप्रसाद महतो ने घटनास्थल पर पहुंचकर हर बिंदु पर बारीकी से जांच पड़ताल की. इसके बाद फोरेंसिक जांच टीम ने सैंपल लिया. मृतक युवक कोशकापुर दक्षिण पंचायत के वार्ड संख्या एक निवासी साहिल कुमार (19) पिता बालकृष्ण शर्मा है. मृतक युवक का शव घर से महज 400 मीटर की दूरी पर बगीचा में फंदे से लटका हुआ था. घटना को लेकर मृतक के परिजनों का कहना है कि पहले साहिल को बिजली का शार्ट सर्किट लगाकर हत्या की फिर शव को पेड़ से टांग दिया. जिससे मामला आत्महत्या का प्रतीत हो व हत्या का मामला दब जाये. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया है. घटना के बाद से साहिल के मां ललिता देवी पिता बालकृष्ण शर्मा सहित पूरे परिजनों का रो – रोकर बुरा हाल है. वहीं घटना की सूचना पर स्थानीय मुखिया कुणाल कृष्ण गुड्डू, सरपंच रमण कुमार सिंह सहित स्थानीय लोग पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर पीड़ित परिजनों को सांत्वना दिया व न्याय दिलाने का भरोसा दिया. इधर रानीगंज थानाध्यक्ष रविरंजन सिंह ने बताया कि परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है, पोस्टमार्टम के बाद ही मामला क्या है साफ हो पाएगा.
मेरे बेटे ने किसका क्या बिगाड़ा था…
मृतक साहिल की मां ललिता के चीत्कार से पूरे गांव का माहौल गमगीन था. हर किसी से साहिल की मां ललिता यही रट लगा रही थी मेरे साहिल ने किसका क्या बिगाड़ा. जो हत्या करके पेड़ से लटका दिया. साहिल की हत्या के बाद से उनकी मां सहित अन्य परिजनों के क्रंदन से मौजूद लोग भी पूरी तरह भावुक दिख रहे थे. साहिल दो भाइयों में बड़ा था साथ ही मृदुभाषी था. साहिल की मां बार बार यही कह रही थी कि मेरे बुढ़ापे के सहारे को जिसने भी छीना भगवान उसे माफ नहीं करेगा. हमने बड़ी उम्मीद के साथ साहिल को बचपन से पाल पोषकर बड़ा किया व जब पुत्र से सुख प्राप्त करने का वक्त आया तो ईश्वर ने छिन लिया. आखिर हमने क्या गुनाह किया था कि ईश्वर ने हमसे हमारे कलेजे का टुकड़ा को छीना लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है