22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टेंडर की मिली स्वीकृति, जल्द होगा निर्माण कार्य

गड्ढों में तब्दील हुई सड़क, आवागमन में परेशानी

प्रभात इंपैक्ट बथनाहा. बथनाहा-सोनापुर सड़क मार्ग अरसे से मरम्मत की बाट जोह रहा है. रोजाना हजारों की आबादी इन बदहाल रास्तों से आती-जाती है .7.5 किलोमीटर के इस सड़क मार्ग में जर्जर रास्ते से परेशान हैं लोग. लेकिन सड़क बन नहीं पायी है. बथनाहा से सोनापुर, भोड़हर सैनिक रोड तक जोड़ने वाली ये जर्जर सड़क विकास की पोल खोल रही है. आलम यह है कि सड़क पर कई-कई फीट गहरे गड्ढे हो गये हैं. अब इन सड़कों से वाहनों की निकासी तो दूर, सुरक्षित पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. गौरतलब है कि इस सड़क का निर्माण को लेकर नरपतगंज विधायक जयप्रकाश यादव ने सदन में पिछले शीतकालीन सत्र में सोनापुर की सड़क का प्रस्ताव रख प्रशासनिक स्वीकृति की मांग किया था, जहां मुख्यमंत्री ग्रामीण कार्य विभाग ने निधि की उपलब्धता होने के बाद कार्रवाई की बात कही थी. मालूम हो कि पिछले वर्ष 2024 में इस जर्जर सड़क पर आक्रोशित सोनापुर के ग्रामीणों ने धान रोपकर विरोध जताया था, जिससे प्रभात खबर में प्रमुखता से खबर को छापा था. इस बाबत फारबिसगंज कार्यपालक अभियंता प्रवीण कुमार ने बताया कि इस सड़क की स्वीकृति मिल चुकी है. बरसात का सीजन को देखते हुए अगले एक सप्ताह के अंदर निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा, सड़क में मटेरियल गिराने की व्यवस्था भी की जा रही है. 2

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel