22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चार दिनों से लापता युवक का मिला शव

छोटे भाई ने युवक के लापता होने से संदर्भित दर्ज कराया था मामला

परिजनों में मचा कोहराम

फारबिसगंज. फारबिसगंज-अररिया एबीसी नहर मार्ग पर सिमराहा थाना क्षेत्र के बेलई पोठिया में एबीसी नहर के किनारे झाड़ी से रविवार को सिमराहा थाना की पुलिस ने 37 वर्षीय युवक का शव बरामद किया. एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा, सिमराहा थानाध्यक्ष प्रेम कुमार भारती, फारबिसगंज थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने घटना स्थल पर पहुंच कर जांच की. शव की पहचान उनके परिजनों ने बिरवान टोला पोखर बस्ती वार्ड संख्या 15 फारबिसगंज निवासी 37 वर्षीय मो अंजर अंसारी पिता अजीज अंसारी के रूप में की. शव मिलने के बाद परिजनों का रो रोकर हाल बुरा हाल है. इधर पुलिस ने बरामद शव को अपने कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया है.

युवक चार दिनों से था लापता

युवक विगत चार दिनों से लापता था. युवक के लापता होने से संदर्भित आवेदन उसके छोटे भाई अंजर अंसारी ने थाना में दिया था. उसमें बताया था कि विगत 19 जून को 11 बजे दिन में उसका बड़ा भाई अंजर अंसारी अपने पड़ोस के साथी मो एहसान अंसारी पिता मो ईदरीस अंसारी के साथ अपने घर से यह कह कर निकला कि ग्राम ढोलबज्जा के ठेकेदार मो साहबुद्दीन के पास सिरसिया काम करने की बात करने जा रहा है. लेकिन काफी रात्रि तक वह घर लौट कर नहीं आया. जिसके बाद जब उसने तो अपने भाई अंजर अंसारी के मोबाइल संख्या 8507413696 पर कॉल किया तो मोबाइल स्विच ऑफ था. जिसके बाद उसके भाई के साथ गया लड़का एहसान अंसारी से पूछा तो वह बोला कि वह फारबिसगंज फैन्सी मार्केट से लौट गया. अंजर अंसारी ठेकेदार साहबुद्दीन के सहयोगी की बाइक पर सवार होकर ठेकेदार के पास चला गया. उक्त ठेकेदार साहबुद्दीन के पास गये और अपने भाई अंजर के बारे में पूछा तो ठेकेदार ने स्वीकार किया कि आया था. जो यहां से समय करीब एक बजे दिन में घर चला गया. आवेदन में आगे कहा था कि उनलोगों ने काफी खोजबीन किया लेकिन उसके भाई का पता नहीं चला. पीड़ित ने उक्त आवेदन में भी अनहोनी की आशंका व्यक्त की थी. मृतक का शव बरामद होने के बाद मृतक की पत्नी बच्चे व परिवार के लोगो के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel