26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लापता युवक का मिला शव, रोड जाम कर की आगजनी

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

जोगबनी. तीन दिनों से लापता युवक की रेलवे यार्ड परिसर में शव मिलने से सनसनी फैल गयी. मालूम हो कि मृत युवक 32 वर्षीय महेश राम पिता जवाहर राम खजुरबाड़ी हरिजन कॉलोनी वार्ड संख्या 15 का निवासी है. वह मुस्कान साड़ी नामक प्रतिष्ठान में काम करता था. दिनांक 17 जुलाई की संध्या वो काम खत्म कर घर के लिए निकला, लेकिन अपने घर नहीं पहुंचा. परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन उसका कुछ अता पता नहीं चला. इस मामले में पीड़ित परिजनों का कहना है की खोजबीन के बाद भी कुछ पता नहीं लगने पर जोगबनी थाना में आवेदन दिये. वहीं कुछ महिलाओं ने रेलवे यार्ड स्थित पोखर के पास सड़ी गली अवस्था में युवक का शव बरामद हुआ. शव मिलने की सूचना पर रेलवे थानाध्यक्ष दूधेश्वर सिंह ने शव का पंचनामा तैयार किया.

हत्या का आरोप लगाते हुए किया रोड जाम

मृतक के परिजनों व समाज के लोगों ने हत्या की आशंका जताते हुए अगलगी कर मुख्य सड़क को लगभग दो घंटे तक जाम कर दिया. लोगों का कहना था की वे अपनी बात पुलिस प्रशासन के सामने नहीं रखेंगे. वे जो भी मांग रखेंगे वरीय पदाधिकारी के समक्ष रखेंगे. वहीं जाम की सूचना पर फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश साह जोगबनी पहुंचे और परिजनों से बातचीत की. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है और मृतक की पत्नी बेसुध हो सड़क पर पड़ी थी. परिजनों का कहना था की युवक की हत्या की गयी है. इसलिए इसकी निष्पक्ष जांच की जाये. परिजनों का कहना था कि दुकान से निकलने के बाद सीसीटीवी फुटेज में दो युवक उसके साथ नजर आ रहे हैं. उन दोनों युवकों की पहचान कर उनकी जल्द गिरफ्तारी की जाये. वहीं एसडीपीओ ने लोगों को आश्वासन देते हुए कहा की मामले की निष्पक्ष जांच की जायेगी. अगर युवक की हत्या की गयी है तो इस हत्या में शामिल दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा. वहीं रेल थानाध्यक्ष दूधेश्वर सिंह ने कहा की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेजने की तैयारी की जा रही है. वही इस अवसर पर मुख्य पार्षद प्रतिनिधि रोहित यादव, पूर्व मुख्य पार्षद प्रतिनिधि राजू राय, वार्ड पार्षद प्रभात सिंह, घनश्याम राम, गंगा प्रसाद राम सहित जोगबनी थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद सहित स्थानीय प्रशासन व रेल पुलिस के जवान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel