प्रतिनिधि, कुर्साकांटा. कुर्साकांटा-फारबिसगंज डोम सड़क पर मेंहदीपुर के पूर्व ही बहेलिया नदी में दशकों पूर्व बना पुल क्षतिग्रस्त होने से राहगीरों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. कुर्साकांटा-फारबिसगंज मुख्य मार्ग होने के कारण काफी संख्या में वाहन चालकों का व्यवसाय को लेकर फारबिसगंज आना जाना लगा रहता है. बता दें कि गत दिनों जिला पदाधिकारी ने प्रखंड कार्यालय के औचक निरीक्षण के दौरान उक्त क्षतिग्रस्त पुल का भी निरीक्षण किया था. इसमें आश्वासन दिया था कि शीघ्र ही क्षतिग्रस्त पुल की मरम्मत का कार्य कराया जायेगा. क्षतिग्रस्त पुल की मरम्मत भी करायी गयी, लेकिन वह नाकाफी ही साबित हुआ. इससे लोड चार पहिया वाहनों समेत बाइक सवार जान जोखिम में डाल कर आवागमन करने को मजबूर हैं. स्थानीय लोगों ने बरसात पूर्व उक्त क्षतिग्रस्त पुल की मरम्मत कराने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है