24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिक्षक संघ के अध्यक्ष ने डीपीओ को दी मुबारकबाद

बिहार में एमडीएम के संचालन में अररिया ने बिहार में किया टॉप

अररिया. बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष मो जाफर रहमानी ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मध्याह्न भोजन योजना रोहित कुमार चौरसिया व जिला समन्वयक सरोज तिवारी की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी है. उन्होंने कहा कि राज्य के विद्यालयों में मध्याह्न भोजन योजना के अंतर्गत तिथि भोजन के प्रभावशाली क्रियान्वयन में अररिया जिला ने पूरे बिहार में प्रथम स्थान प्राप्त कर एक नई उपलब्धि दर्ज की है. उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के सही दिशा निर्देश व मध्याह्न भोजन योजना के पूरी टीम के सामूहिक प्रयास का फल है. इस उपलब्धि में जिला साधन सेवी चंदन कुमार से लेकर प्रखंड साधन सेवी सदानंद पासवान, पंकज कुमार, उमेश कुमार, मनोज भारती, अरविंद कुमार, पप्पू कुमार, भुवनेश्वर कुमार, गणेश कुमार, गोपी कुमार, शाहबाज आलम सहित सभी प्रधानाध्यापक व प्रधान शिक्षकों के द्वारा अपने दायित्वों का निर्वहन बखूबी निभाने का नतीजा है. मध्याह्न भोजन योजना क्रियान्वयन में अररिया जिला ने पूरे बिहार में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिला का गौरव बढ़ाया है जिससे जिला के सभी शिक्षकों में भी काफी खुशी है.

———

बाइक की चोरी

पलासी. प्रखंड के डेंगा चौक से चोरों ने बाइक चोरी कर ली. इस को लेकर बाइक मालिक मो मतीन आलम गांव सिसौना थाना जोकीहाट ने पलासी थाना में चोरों के विरुद्ध एक नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित ने कहा है कि 18 जुलाई को डेढ़ बजे दिन में अपनी बाइक लेकर डेंगा चौक पर आये थे. दुकान के आगे बाइक लगाकर काम से थोड़ा दूर चले गये. आधा घंटा बाद वापस आये तो उक्त स्थान पर बाइक नहीं मिली, अगल-बगल खोजबीन की लेकिन बाइक नहीं मिला,

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel