22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विस चुनाव को लेकर चल रही तैयारियों की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने की समीक्षा

डीएम ने किया निर्वाचन पदाधिकारी का स्वागत

अररिया. निर्वाचक नामावली के सतत अद्यतीकरण व विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की तैयारी के क्रम में सोमवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार विनोद सिंह गुंजियाल की अध्यक्षता में विशेष बैठक सोमवार को आयोजित की गयी. समाहरणालय स्थित परमान सभागार में आयोजित बैठक सभी बीएलओ के साथ निर्वाचक नामावली को अद्यतन किये जाने व विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम से संबंधित मामलों की गहन समीक्षा की गयी. बैठक में जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सहित करीब 150 से अधिक बीएलओ शामिल थे. समीक्षा बैठक से पूर्व जिलाधिकारी अनिल कुमार ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को पौधा व कथाकार फणीश्वरनाथ रेणु की पुस्तक स्मृति स्वरूप भेंट कर उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी बीएलओ को संबोधित करते हुए कहा कि निर्वाचक नामावली के निर्माण में बीएलओ के कर्तव्य से जुड़ी कई अहम जानकारी दी गयी है. साथ ही मतदाताओं को निर्वाचक नामावली में पंजीकृत करने व अन्य नियम से संबंधित जरूरी दिशा निर्देश भी दिये गये हैं. समीक्षा बैठक में आसन्न बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारी, ईवीएम के एफएलसी सहित अन्य मामलों की भी समीक्षा की गयी. चुनाव संबंधी कार्यों की सफलता को लेकर गठित विभिन्न कोषांग के नोडल अधिकारियों को भी जरूरी दिशा निर्देश दिये. बैठक में पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार, अपर समाहर्ता राजमोहन झा, डीडीसी रोजी कुमारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ राम बाबू कुमार सहित संबंधित अन्य अधिकारी मौजूद थे.19

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel