30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कांफ्रेंस को बनाया जायेगा ऐतिहासिक

लोगों ने की तैयारियों की समीक्षा

फोटो-8- बैठक में उपस्थित संरक्षक व ग्रामीण. प्रतिनिधि, भरगामा प्रखंड क्षेत्र में आगामी 14 व 15 अप्रैल को आयोजित होने वाले जलसा पैगाम-ए-इंसानियत कांफ्रेंस सह सर्वधर्म सम्मेलन की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए अररिया-पूर्णिया सीमा पर पूर्व मुखिया ईसा साहब के आवास के समीप जलसा गाह में एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता कांफ्रेंस के संरक्षक मास्टर अब्दुल कुद्दुस समद साहब ने की. सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने के लिए तैयारियों की समीक्षा की गयी. विभिन्न समितियों को जिम्मेदारियां सौंपी गयी. कांफ्रेंस के सचिव साकिब हसन ने बताया कि इस आयोजन को भव्य व यादगार बनाने के लिए सघन प्रयास किए जा रहे हैं. कांफ्रेंस के प्रवक्ता इं खालिद साहब व मौलाना मुजफ्फर समिति ने कहा कि इस सम्मेलन में विभिन्न धर्मों के प्रतिष्ठित संत व विद्वान शामिल होंगे. जिनमें प्रमुख रूप से संत आचार्य महर्षि योगानंद परमहंस जी महाराज, कबीर पंथ के मठाधीश गौरब साहब (किशनगढ़, राजस्थान),हज़रत मौलाना मुफ्ती सुभान दानिश चतुर्वेदी (इटावा, उत्तर प्रदेश), हज़रत मौलाना मुफ्ती तबारक हुसैन कासमी, हज़रत मौलाना मुफ्ती एजाज अहमद, हज़रत मौलाना अबुल रहमान अय्यूबी, हज़रत मौलाना कारी सैफुल्लाह साहब, स्वामी लाल बाबा, स्वामी राजकिशोर बाबा,भजन सम्राट गुरुशरण बाबा, मौलाना मुजाहिद मौजूद रहेंगे. इस सम्मेलन का उद्देश्य सर्वधर्म समभाव, सामाजिक सौहार्द व इंसानियत का पैगाम देना है. विभिन्न धर्मों के संत व विद्वान आपसी भाईचारे, शांति व सद्भाव का संदेश देंगे. मौके पर हाजी इसराइल, मास्टर असलम खुर्शीद, प्रोफेसर जशीम, रुस्तम अली अंसारी, शाहिद मुखिया, फसीहुर्हमान (टिंकू मुखिया प्रतिनिधि), वकील अंसारी, असलम बेग सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel